जो किसी ने नहीं सोचा, वो इतिहास रच गए रियान पराग, रोहित-विराट चाहकर भी नहीं तोड़ सकते ये रिकॉर्ड

Published - 27 Oct 2023, 10:45 AM

Riyan Parag

आईपीएल के मंच पर राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधत्व करने वाले रियान पराग (Riyan Parag) अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं। जहां रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लिया है, वहीं रियान पराग को भारतीय चयनकर्ता नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। इसी बीच रियान पराग ने टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने (Riyan Parag) भारत के लिए इतिहास भी रच दिया।

Riyan Parag ने भारत के लिए रचा इतिहास

Riyan Parag

जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त हैं तो वहीं टी20 घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रियान पराग (Riyan Parag) रनों का अंबार लगाकर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। डोमेस्टिक सर्किट में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर आग उगल रहा है।

95 से भी ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। करीब 200 की स्ट्राइक रेट से रियान पराग ने छह पारियों में बल्लेबाजी की। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी धमाल मचाया। हालांकि, इस बीच रियान पराग ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। वह टी20 में लगातार 6 अर्धशतक बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

95 से भी ज्यादा की औसत की बल्लेबाजी

रियान पराग (Riyan Parag) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में 96.50 की औसत से छह पारियों में बैक टू बैक पांच अर्धशतक जमाए हैं। वह दो पारियों में नाबाद रहें। रियान पराग ने ऑडिश, बिहार, सर्विसेज, सिक्कम और चंडीगढ़ के खिलाफ 45 रन, 61 रन, 76 रन, 52 रन और 76 रन बनाए।

इसके अलावा रियान पराग ने सात विकेट भी झटकाई। अगर वह अपनी इस फ़ॉर्म बरकरार रखते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप के बाद खेले जाने वाली टी20 सीरीज खेलने का मौका दिया जा सकता है। क्योंकि इस फॉर्मेट में भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसलिए भारतीय चयनकर्ता रियान पराग का चयन टीम में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team team india bcci Riyan Parag Syed Mushtaq Ali Trophy
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर