रणजी में रनों का अंबार लगा रहा है यंग विराट कोहली, कई गेंदबाजों का बर्बाद कर दिया करियर, अब शतक ठोक छाया

Published - 09 Jan 2024, 10:23 AM

riyan parag hit aggressive century like virat kohli in ranji trophy 2024

Virat Kohli: इस बात में कोई शक नहीं हैं कि विराट कोहली मौजूदा समय में भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सबस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. विराट का बल्ला भी इन दिनों खूब गरज रहा है. विश्व कप 2023 के बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खासा प्रभावित किया और टेस्ट सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की. हालांकि ठीक उन्हीं की तरह ही एक खिलाड़ी का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इस खिलाड़ी ने कोहली के तरह ही विराट पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इससे पहले भी ये बल्लेबाज़ घरेलू टूर्नामेंट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का जलवा दिखा चुका है.

Virat Kohli की तरह ये खिलाड़ी लगा रहा है रनों का अंबार

विराट कोहली (Virat Kohli)भी अपने करियर की शुरुआत में कुछ इसी प्रकार की बल्लेबाज़ी करते थे, जैसा कि इन दिनों असम के उभरते हुए खिलाड़ी रियान पराग कर रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. 5 जनवरी से 8 जनवरी के बीच असम और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पराग पहली पारी में तो फ्लॉप रहे और उन्होंने 8 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने केवल 87 गेंद में 155 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 छक्के और 11 चौके शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 178.16 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.

छत्तीसगढ़ ने जीता मुकाबला

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में असम ने 159 रन बनाए, वहीं अपनी दूसरी पारी में भी असम ने 254 रन बनाए थे. जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने 87 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. रियान पराग की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बाद भी असम ये मुकाबला 10 विकेट से हार गया.

घरेलू टूर्नामेंट में रियान पराग का जलवा

रणजी से पहले पराग सैयद मुश्ताक अली और विजय हज़ारे ट्रॉफी का हिस्सा बने थे. उन्होंने मुश्ताक अली में खेले गए 10 मैच में 85.00 की औसत के साथ 510 रनों को अपने नाम किया और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. वहीं विजय हज़ारे में भी उनका बल्ला बढ़ चढ़ कर चला. हालांकि वे केवल एक ही मैच खेल सके. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

Tagged:

team india Ranji trophy 2024 Riyan Parag Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.