83 की औसत से बनाए रन, अब टीम इंडिया में एंट्री के सपने देखने लगे रियान पराग, इस सीनियर बल्लेबाज की छीनना चाहते हैं जगह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
टीम इंडिया में एंट्री के सपने देखने लगे Riyan Parag, इस सीनियर बल्लेबाज की छीनना चाहते हैं जगह

Riyan Parag: इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड देवधर ट्रॉफी का आयोजन कर रही है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आईपीएल 2023 और इमर्जिंग एशिया कप में फ्लॉप साबित होने वाले बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला भी देवधर ट्रॉफी में बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. वह इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बैक टू बैक दो शतक जड़ा और अब वह टीम इंडिया में इस बल्लेबाज़ की जगह पर खेलना चाहते हैं.

Riyan Parag जड़ चुके हैं 2 शतक

Riyan Parag

देवधर ट्रॉफी में रियान पराग (Riyan Parag)का बल्ला खूब बोल रहा है. उन्हेंने लगातार 2 शतक जड़ कर एक बार फिर से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रियान पराग ने इस्ट ज़ोन से खेलते हुए नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ 102 गेंद में 131 रनों की पारी खेली थी. वहीं रियान पराग ने अपना दूसरा शतक वेस्ट ज़ोन के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने 68 गेंद में 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि अब उनका एक बयान काफी सुर्खियों में है.

मैं विराट कोहली के अलावा किसी को नहीं देखता- Riyan Parag

Riyan Parag

वहीं दो शतक जड़ने के बाद रियान पराग (Riyan Parag)ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्हेंने कहा

मैं विराट कोहली के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज़ की ओर नहीं देखता हूं. मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं और सिर्फ विराट कोहली को ही फॉलो करता हूं.

रियान पराग की बातों से साफ हो गया कि वे विराट कोहली के कितने बड़े फैन हैं. वहीं अब फैंस यह दावा कर रहे हैं कि वे विराट कोहली की जगह लेना चाहते हैं.

आईपीएल में ट्रोल होते हैं Riyan Parag

Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag)राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. लेकिन वह आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे, जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में निराशजनक प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 मैच खेलते हुए 13 की औसत के साथ 78 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर ही 20 रन का रहा था. उनके खराब प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें काफी ट्रोल करते हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli Riyan Parag Deodhar Trophy 2023