"अंबानी को चूना लगा दिया", मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद Hardik Pandya हुए ट्रोल, तो रियान पराग ने लूटी महफ़िल
"अंबानी को चूना लगा दिया", मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद Hardik Pandya हुए ट्रोल, तो रियान पराग ने लूटी महफ़िल

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 में चल रहा निराशाजनक दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती 2 मैच गंवाने के बाद हार्दिक को उम्मीद थी कि अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच जरुर जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये मुंबई की लगातार तीसरी हार थी और हार्दिक (Hardik Pandya) की परेशानी इस हार से बढ़ गई है. हार्दिक की इस परेशानी को बढ़ाया युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने.

Riyan Parag ने Hardik Pandya और मुंबई को जीत से रखा दूर

  • मुंबई इंडियंस ने आरआर को जीत के लिए 126 रन का लक्ष्य मिला था. ये लक्ष्य छोटा था लेकिन मुंबई इंडियंस ने 48 के स्कोर पर जायसवाल, सैमसन और बटलर को आउट कर आरआर की मुश्किल बढ़ा दी थी.
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी को यहां से जीत की हल्की राह दिख रही थी लेकिन यहीं से रियान पराग (Riyan Parag) ने मोर्चा संभाला.
  • 22 साल के इस खिलाड़ी ने क्रीज पर बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने जिस तरह की धैर्य और गंभीरता से अपनी पारी को संभाला वो काबिलेतारीफ था.
  • पराग ने अंत तक नाबाद रहते हुए 39 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके लगाते हुए नाबाद 54 रन की पारी खेल आरआर को जीत दिला दी.
  • पराग को आर अश्विन 16 का अच्छा साथ मिला. इन दोनो ने चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की.
  • आरआर ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच 6 विकेट से मैच जीता.
  • आरआर की ये लगातार तीसरी जीत थी और इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर चली गई है.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू! रिप्लेस करने आया ये खूंखार बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

बोल्ट और चहल के झटके से सहमी मुंबई

  • मुंबई इंडियंस टॉस हारने के बाद जब पहले बैटिंग करने उतरी तो टीम के फैंस को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर को पेवेलियन भेज टीम की कमर तोड़ दी.
  • ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. बोल्ट ने इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस को भी आउट किया.
  • बोल्ट के झटके से मुंबई अभी उबरी नहीं थी कि युजवेंद्र चहल ने उसे अपनी फिरकी पर नचा दिए और 3 विकेट झटकते हुए मुंबई को 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.

हार्दिक और तिलक ने बचाई लाज

  • मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 के उपर नहीं गया होता अगर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तिलक वर्मा ने छोटी लेकिन अहम पारी नहीं खेली होती.
  • हार्दिक ने 21 गेंदों में 6 चौके की मदद से 34 और तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 2 छक्के लगाते हुए 32 रन बनाए. इन दोनों ने 5 वें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की.
  • अगर ये साझेदारी नहीं आई होती तो मुंबई की स्थिति और भी शर्मनाक होती.

ये भी पढ़ें-  रोहित शर्मा के साथ IPL 2024 में हो गई अनहोनी, दिनेश कार्तिक के इस अनचाहे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी