राजस्थान रॉयल्स के बुरे हाल देख रियान पराग ने इन 2 टीमों से मांगी मदद, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के बुरे हाल देख रियान पराग ने इन 2 टीमों से मांगी मदद

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 19 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया था. इस जीत के बावजूद राजस्थान का प्लेऑफ में पहुँचना तय नहीं है. राजस्थान प्लेऑफ के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर है. हालांकि राजस्थान प्लेऑफ खेलना चाहती है और पंजाब पर जीत के बाद राजस्थान के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने एक अपील की है जो काफी वायरल हो रही है.

क्या है रियान पराग की अपील?

Riyan Parag

रियान पराग ने पंजाब पर जीत के बाद प्लेऑफ में पहुँचने के लिए गुजरात टायटंस और सनराइजर्स हैदराबाद से मदद मांगी है. रियान पराग (Riyan Parag) ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'गुजरात और हैदराबाद हमारी थोड़ी मदद करो.' पराग के इस ट्वीट का मतलब साफ है कि वे गुजरात और हैदराबाद से उनके अगले मैच में जीतने की अपील कर रहे हैं ताकि राजस्थान के लिए प्लेऑफ में जाने का मौका बन सके. पराग का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

क्या है समीकरण?

MI vs SRH

राजस्थान रॉयल्स के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. 14  मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ राजस्थान अंकतालिका में 5 वें स्थान पर है. अच्छी बात ये है कि टीम का रनरेट अच्छा है और प्लस में है. ऐसे में अगर गुजरात टाइटंस अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दे और सनराइजर्स हैदराबाद अगर अपने अगले मैच में मुंबई को हरा दे तो राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है.

राजस्थान ने किया निराश

Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स ने सीजन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी और शुरुआती 6 मैचों में 5 जीत के साथ पहले पायदान पर काबिज थी लेकिन अगले 8 मैचों में राजस्थान सिर्फ 2 मैच जीत सकी और टॉप 4 से बाहर हो गई. अब प्लेऑफ के लिए उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना है जो काफी निराशाजनक है.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में अपना ट्रंप कार्ड उतारेंगे रोहित शर्मा, ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

rajasthan royals Riyan Parag IPL 2023