मयंक यादव-रियान पराग समेत इन 15 खिलाड़ियों के चयन की मंजूरी देने को तैयार BCCI, T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, मयंक यादव-रियान पराग समेत इन 15 खिलाड़ियों के चयन की मंजूरी देने को तैयार BCCI

T20 World Cup 2024: 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है. टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे, जो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करेंगे.

अब तक खेले गए मुकाबले को देख ऐसा लग रहा है कि अगरकर इन 15 खिलाड़ियों को विश्व कप 2024 के लिए भारतीय दल में शामिल कर सकते हैं. इन 15 खिलाड़ियों में रियान पराग (Riyan Parag)के अलावा मयंक यादव (Mayank yadav) को मौका मिलने की संभावनाएं अधिक हैं.

T20 World Cup 2024 में इन बल्लेबाज़ों को मौका!

  • टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद है. हालांकि जायसवाल का बल्ला आईपीएल 2024 में अब तक नहीं बोल पाया है. लेकिन वे टी-20 विश्व कप में अजीत अगरकर की पहली पसंद हो सकते है.
  • इसके अलावा मध्यक्रम में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज़ों को मौका मिल सकता है. तिलक ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. वे खेले गए तीन मैच में 25,64 और 32 रनों की पारी खेल चुके हैं.
  • इसके अलावा ऋषभ पंत भी सीएसके के खिलाफ अर्धशतक ठोक कर अपनी दावेदारी को मज़बूत कर चुके हैं. वहीं रियान पराग को भी मौका मिलने की संभावाएं हैं.
  • वे अब तक खेले गए तीन मैच में 185 की औसत के साथ 185 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. वे मध्यक्रम बल्लेबाज़ी को मज़बूत करने में अहम रोल प्ले कर सकते हैं.

इन गेंदबाज़ों पर होंगी नज़रें

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा अक्षर पटेल के अलावा रवींद्र जडेजा के कंधो पर हो सकता है. दोनों खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ मयंक यादव को मौका मिल सकता है.मंयक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद फेकी.
  • उन्होंने 155.88 किमी प्रतिघंटा की रफतार से गेंदबाज़ी कर विरोधी टीम के बल्लेबाज़ो को खूब परेशान किया और 3 विकेट भी झटके थे. ऐसे में उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में शामिल किया जा सकता है.
  • उनके अलावा जसप्रीत बुमराह,  मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज तेज़ गेंदाबज़ी विभागा का हिस्सा होंगे. बुमराह और मुकेश भी अच्छी फॉर्मे में नज़र आ रहे हैं.

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज मुकेश कुमार और मयंक यादव

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर

team india Riyan Parag T20 World Cup 2024 Mayank Yadav