31 अक्टूबर को फ्रेंचाईजियों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी कर देने के बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी इस बार ऑक्शन का हिस्सा होंगे। इन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच लंबी होड़ देखने मिलना तय है। इसके बाद से ही प्रशंसक आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के वेन्यू और तारीख जानने के लिए काफी उत्साहित हैं। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं ऑक्शन के शेड्यूल के बारे में....
IPL 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान
हर साल की तरह इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह आईपीएल ऑक्शन के लिए चरम पर देखने को मिल रहा है। रिटेन्शन लिस्ट जारी हो जाने के बाद फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स में आगामी नीलामी के वेन्यू और तारीखों का खुलासा हुआ है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से आई रिपोर्ट्स की माने तो सऊदी अरब की राजधानी रियाद को ऑक्शन की मेजबानी सौंपी गई है।
🚨 RIYADH TO HOST THE IPL MEGA AUCTION 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2024
- BCCI has finalized Riyadh as the venue to host the IPL mega auction. [Sports Tak] pic.twitter.com/KsCE1M0b2l
इस दिन होगा ऑक्शन का आयोजन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को हो सकता है। पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि नवंबर के अंत में मिडिल ईस्ट के किसी बड़े शहर में नीलामी हो सकती है। लेकिन अभी तक इसके समय को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला है। बता दें कि वेन्यू को अंतिम रूप देने से पहले बीसीसीआई अधिकारियों ने सऊदी अरब का दौरा कर स्थल का जायजा लिया था। सऊदी अरब रियाद के अलावा जेद्दा को भी नीलामी के आयोजन के लिए उपयुक्त माना जा रहा था। इसके अलावा दुबई, सिंगापुर और विएना को भी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।
मेगा ऑक्शन होगा दिलचस्प
इस बार का ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है। क्योंकि इसमें कई धाकड़ खिलाड़ी शिरकत करेंगे। ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अलावा मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, मोहम्मद शमी समेत कई धुरंधरों को टीमों ने रिलीज किया है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियां कितने पैसे लुटाने के लिए तैयार होती है। मालूम हो कि प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपए लेकर उतरेगी। आईपीएल 2025 के लिए उसने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को ही रिटेन किया है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: जडेजा-सुंदर ने दिखाया दम, फिर भी न्यूज़ीलैंड के आगे भारत पड़ गया कम, आखिरी 15 मिनट में पलटी बाजी