टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के 24 घंटे बाद भावुक हुईं रितिका सजदेह, रोहित शर्मा को लेकर किया चौंका वाला खुलासा

Published - 01 Jul 2024, 06:24 AM

ROHIT SHARMA

भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी का दिल तोड़ दिया है। फाइनल मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया। वहीं, अब रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने उनके टी20 से संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है। हिटमैन की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने (Ritika Sajdeh) इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

Rohit Sharma के संन्यास पर Ritika Sajdeh ने दी प्रतिक्रिया

  • रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद उनकी पत्नी ऋतिका सजदेह काफी भावुक हुई। इसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया।
  • ऋतिका सजदेह ने अपने इस पोस्ट में बताया कि वह रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कैसा महसूस कर रहीं हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत के वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद हिटमैन काफी दुखी थे।
  • रोहित शर्मा के हमसफ़र ऋतिका सजदेह ने अपने पोस्ट में खुलासा कि टी20 से रिटायर होने से पहले उन्होंने काफी विचार किया था। टीम के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।

Ritika Sajdeh ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

  • ऋतिका सजदेह ने अपने पोस्ट में बताया कि उनके लिए यह ट्रॉफी और टीम बहुत मायने रखती है। उन्होंने लिखा,
  • रोहित, मुझे पता है इस ट्रॉफी का आपके लिए क्या मतलब है। यह फॉर्मेट, यह कप, ये लोग, यह यात्रा और वह ट्रॉफी पाने की पूरी प्रक्रिया जिसका आपने हमेशा सपना देखा है। मुझे पता है कि ये पिछले कुछ महीने आपके लिए कितने कठिन रहे हैं।”
  • “मैं जानती हूं कि इसका आपके दिल, दिमाग और शरीर पर कितना असर पड़ा, लेकिन आपको अपना सपना पूरा करते देखना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायक था।”

Rohit Sharma के रिटायरमेंट से खुश नहीं हैं ऋतिका!

  • बात को आगे बढ़ाते हुए ऋतिका सजदेह ने बताया कि वह रोहित शर्मा के संन्यास से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा,
  • आपकी पत्नी के रूप में, आपने जो हासिल किया है और इस खेल और इसे पसंद करने वाले लोगों पर आपने जो प्रभाव डाला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। लेकिन एक ऐसे इंसान के रूप में जो आपके खेल से प्यार करता है।”
  • “मुझे यह देखकर दुख होगा कि आप इस फॉर्मेट को छोड़ रहे हैं। मैं जानती हूं कि आपने इस फैसले को लेने से पहले बहुत सोचा है कि इस टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है।”
  • “लेकिन फिर भी आपको इस फॉर्मेट से अलग होते देखना आसान नहीं होगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ और तुम्हें अपना कहते हुए मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है!”

टी20 क्रिकेट में Rohit Sharma ने बनाए सर्वाधिक रन

  • रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास ने ऋतिका सजदेह ही नहीं बल्कि करोड़ों भारतीय फैंस को तगड़ा झटका दिया है। क्योंकि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
  • मौजूदा समय में वह टी20 में सर्वाधिक रन बनाने और शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 159 मैच की 151 पारियों में पांच शतक की मदद से 4231 रन बनाए हैं।
  • बता दें कि टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 125 मैच की 117 पारियों में एक शतक की बदौलत 4188 रन जड़े हैं। हालांकि, अब यह दोनों ही बल्लेबाज टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

T20 World Cup 2024 Ritika Sajdeh indian cricket team Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.