VIDEO: LBW होने से बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका और भाभी रिवाबा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, उछल-कूद कर मनाया जश्न

Published - 29 Oct 2023, 11:09 AM

ritika sajdeh and rivaba jadeja became happy after seeing rohit sharma not out video viral

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने अपना छठा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेला. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की खराब शुरुआत रही. अंपायर ने इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गलत आउट दिया, जिसके बाद उन्हें बाद में फैसला बदलना पड़ा. रोहित को नॉट आउट देखकर उनकी पत्नी रितिका सजदेह और भाभी रिवाबा का अलग ही जश्न देखने को मिला. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आंपायर ने बदला फैसला, तो पत्नी ने मनाया खास जश्न

दरअसल भारत की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ काफी खराब रही, टीम इंडिया को शुरुआत में ही 3 विकेट गवांना पड़ा गया था. वहीं अंपायर ने 16वें ओवर में मार्क वुड की गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एलबीडबल्यू आउट दे दिया था, इसके बाद रोहित ने रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. हिटमैन को नॉट आउट मिलने के बाद पत्नी रितिका सजदेह और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा खुशी से झूम उठी, जिसका वीडियो काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1718565467907031271?s=20&fbclid=IwAR3_szASh18od8sQG3jHiMzUoIN7OhIiC_J498gHzIobpmYrfFSrMNpfM3w

12 ओवर में ही गंवाना पड़ा 3 विकेट

Shreyas Iyer

इस मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 100वां मुकाबला खेल रही है. अब तक विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने रनो को चेज़ करते हुए 5 मुकाबले जीते हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. हालांकि मेन इन ब्लू को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम को 12 ओवर के अंतराल में ही अपने टॉप 3 बल्लेबाज़ों का विकेट गवांना पड़ गया. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर एक गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए थे.

शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

अपंयार के फैसले के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने अगली ही गेंद पर एक करारा चौका जड़ कर मार्क वुड की बोलती बंद कर दी. इसके बाद भी रोहित शर्मा ने कई दर्शनिय शॉट लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. रोहित विश्व कप में अब तक कमाल की बल्लेबाज़ी करते आए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 19 नवंबर को पूरी तरह टूटकर बिखर जाएगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली ही नहीं बुमराह तक ने कर लिया है संन्यास का फैसला

Tagged:

Ritika Sajdeh Rohit Sharma World Cup 2023 Rivaba Jadeja Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.