Rishi Dhawan समेत इन 2 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं विचार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
पिछले 10 सालों में भारतीय टीम के लिए खेले यह 5 फ्लॉप ऑलराउंडर, जिनकी तुलना कभी कपिल देव से की गई

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. जिसके लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इसी बीच ऋषि धवन (Rishi Dhawan) और शाहरूख खान (Shahrukh Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इससे पहले भी कुछ रिपोर्ट्स आई थीं. जिसके जरिए ये दावा किया गया है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी इस घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन, ऋषि धवन (Rishi Dhawan) और शाहरूख से जुड़ी क्या अपडेट सामने आ रही है इसके बारे में आपको बता देते हैं.

इन 2 खिलाड़ियों को विंडीज के खिलाफ मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

Rishi Dhawan likely to receive call-ups for West Indies series

दरअसल माना जा रहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को विंडीज के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में शामिल करने के लिए बुलावा जा सकता है. हाल ही में इस जोड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचा था. ऐसे में चयनकर्ता तोहफे के तौर पर इन दोनों का राष्ट्रीय टीम में चयन कर खुशखबरी दे सकते हैं. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेलेगी.

रिपोर्ट्स की माने तो ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को जहां वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है तो वहीं टी20 फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी शाहरुख खान को टी20 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे ट्रॉफी में दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा था.

ऑलराउंडर के तौर पर वनडे सीरीज में जगह बना सकता है ये खिलाड़ी

Rishi Dhawan

ऋषि धवन (Rishi Dhawan) की बात करें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी धूम मचाई थी. उन्होंने  458 रन बनाने के साथ ही 8 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट भी झटके थे. उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते हिमाचल प्रदेश टीम को उन्होंने पहली बार घरेलू खिताब जीतने के करीब पहुंचाया था. उनकी इस प्रतिभा ने चयनकर्ताओं का भी ध्यान खींचा होगा.

साथ ही पंड्या और जडेजा के वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इनकी जगह पर उन्हें मौका मिल सकता है. वहीं वेंकटेश अय्यर को अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिला था. लेकिन, वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. इस बीच एक रिपोर्ट की माने तो चयनकर्ता ऋषि को वनडे सीरीज में उनकी जगह मौका देने पर विचार कर रहे हैं.

शाहरूख को भी मिल सकती है खुशखबरी

Shahrukh Khan likely to receive call-ups for West Indies series

खास बात यह है भी कि ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच का भी उन्हें अनुभव रहा है. इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में आजमाया जा सकता है. वहीं पिछले साल चर्चाओं में शाहरूख को भी पहली बार राष्ट्रीय टीम से कॉल आ सकता है. उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में खेलते हुए अपना खआसा प्रभाव छोड़ा था.

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अफ्रीका दौरे पर एकदिवसीय सीरीज में मौका मिला था. लेकिन, लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उनके इस घरेलू सीरीज से बाहर हने की उम्मीद है. साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावानाएं हैं.

Shahrukh Khan Rishi Dhawan