मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा धवन का बल्ला, 127 रन ठोक BCCI को दिखाया आईना, अजीत अगरकर भी हुए हैरान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Syed Mushtaq Ali Trophy में गरजा धवन का बल्ला, 127 रन ठोक BCCI को दिखाया आईना, अजीत अगरकर भी हुए हैरान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अलावा भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का रोमांच जारी है। 16 अक्टूबर को भारत के इस प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया था। अब तक इसमें खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इसमें धूम मचा रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ऋषि धवन भी तूफ़ानी बल्लेबाजी करते दिखाई दिए। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में गरजा धवन का बल्ला

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 फॉर्मेट में भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला गया था। इसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वहीं, इस टूर्नामेंट में ऋषि धवन (Rishi Dhawan) भी अपने बल्ले का जादू बिखेरते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बर्ड को आईना दिखाया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में तीन पारियों में ही बल्लेबाजी कर सके हैं। इस दौरान उन्होंने 186.76 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए। उन्होंने इन पारियों में 11 चौके और सात छक्के जमाए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

232 की स्ट्राइक रेट से ठोके 72 रन

rishi

हाल ही में ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने 232 की स्ट्राइक रेट से 72 रन ठोक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में असम और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने 232.26 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी खली। इस दौरान ऋषि धवन ने सात चौके और चार छक्के भी लगाए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कप्तान ने मात्र 11 गेंदों पर ही 52 रन बना दिए थे। हालांकि, उनकी यह कप्तानी पारी भी हिमाचल प्रदेश को जीत नहीं दिला सकी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Syed Mushtaq Ali Trophy Rishi Dhawan Syed Mushtaq Ali Trophy 2023