ऋषभ पंत के जिगरी दोस्त के साथ हुई नाइंसाफी, रोहित-अगरकर की साजिश ने सुनहरे करियर पर लगाया ब्रेक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rishabh Pant के जिगरी दोस्त के साथ हुई नाइंसाफी, रोहित-अगरकर की साजिश ने सुनहरे करियर पर लगाया ब्रेक

Rishabh Pant: एशिया कप 2023 को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट चुकी है. इस बार कुल 6 एशियाई देश मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं. वहीं बीसीसीआई ने भी 21 अगस्त को अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया. टीम इंडिया के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, तो कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन एशिया कप 2023 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के जिगरी दोस्त को मौका नहीं मिला है, जबकि उनके दोस्त ने आईपीएल 2023 के अलावा टीम इंडिया के लिए भी शानदार खेल दिखाया है.

Rishabh Pant के टीम मेट को नहीं मिला मौका

Mukesh Kumar

टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के दोस्त यानि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को एशिया कप 2023 में मौका नहीं दिया गया है. दोनों खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ खेलते हैं. इसके अलावा मुकेश कुमार और ऋषभ पंत (Rishabh Pant)एक खास बॉन्ड भी साझा करते हैं. ऐसे में एशिया कप के लिए उनके दोस्त को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. हालांकि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने प्रभावशाली गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया था.

मुकेश कुमार ने किया था शानदार प्रदर्शन

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने इस साल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में 10 मैच में 7 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा वेस्टइंडीज़ दौरे पर उन्होंने 1 टेस्ट मैच खेलते हुए 2 विकेट हासिल किया, वहीं तीन वनडे मैच खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ ने 4 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया. इसके अलावा 5 टी-20 मैच में मुकेश ने केवल 3 विकेट अपने नाम किया था.

इस वजह से नहीं मिल मौका

Mukesh Kumar

एशिया कप 2023 एक बड़ा इवेंट है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहती है. टीम इंडिया के पास पहले से ही तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं. ऐसे में मुकेश कुमार की जगह टीम में नहीं बन रही थी. मुकेश कुमार के पास फिलहाल अनुभव की कमी है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए केवल 1 टेस्ट, 3 वनडे, और 4 टेस्ट मैच में अपना योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india rishabh pant asia cup 2023 IPL 2023 Mukesh Kumar