ऋषभ पंत की बहन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रचाई शादी, भाई ने दिया आशीर्वाद, सात फेरों की तस्वीरें वायरल
Published - 13 Mar 2025, 05:57 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मसूरी पहुंचे। जहां पर उनकी बहन साक्षी पंत ने सात फेरे लिए। ऋषभ पंत ने पिता की जगह शादी में पूरी जिम्मेदारी निभाई और उन्हें आशीर्वाद दिया। पंत की बहन की शादी में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज भी पहुंचे हैं। साक्षी पंत की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। शादी के साथ ही हल्की और मेहंदी की रस्में भी काफी चर्चा में रही।
ऋषभ पंत की बहन ने मसूरी में की शादी
भारतीय विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद सीधे बहन की शादी की जिम्मेदारी निभाने मसूरी पहुंचे। जहां पर साक्षी पंत की शादी का मंडप सजा हुआ था। जहां बुधवार को उन्होंने मसूरी के सेवाय होटल में अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लिए। शादी समारोह की रस्मों के साथ ही शानदार अंदाज में मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम भी हुआ। मेहंदी के फंक्शन में साक्षी पंत ने अंकित और परिवार के साथ खूब होली भी खेली। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पिछले साल हुई थी सगाई
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अंकित चौधरी के साथ पिछले साल सगाई की थी। जिसका वीडियो भी काफी चर्चा में रहा था। सगाई समारोह में महेंद्र सिंह धोनी के पहुंचने की खूब चर्चा हुई थी। माही के साथ ही क्रिकेटर नीतिश राणा भी सगाई में पहुंचे थे। ऋषभ पंत का डांसिग वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। सगाई के करीब एक साल के बाद साक्षी ने मसूरी में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। बता दें, ऋषभ पंत ने शादी की जिम्मेदारियां निभाई, उनके पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी है।
साक्षी की शादी में पहुंचे ये क्रिकेटर
साक्षी पंत की शादी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी धोनी के साथ पहुंचे थे। इसी के साथ पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी अपनी वाइफ प्रियंका के साथ पहुंचे थे। पंत (Rishabh Pant) के दोस्त नीतीश राणा अपनी वाइफ, पृथ्वी शॉ और कई क्रिकेट जगत के खिलाड़ी इस शादी में पहुंचे। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी ऋषभ पंत की बहुन की शादी के लिए मसूरी पहुंचे। परिवार के साथ ही ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी शादी में शिरकत की।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में सबसे ज्यादा खूंखार है इस टीम की गेंदबाजी, सिर्फ 50 रन पर हर टीम को ऑल आउट करने का रखते हैं दम
Tagged:
MS Dhoni rishabh pant sakshi pant