IPL 2025 में सबसे ज्यादा खूंखार है इस टीम की गेंदबाजी, सिर्फ 50 रन पर हर टीम को ऑल आउट करने का रखते हैं दम

Published - 13 Mar 2025, 05:52 AM

IPL 2025 में सबसे ज्यादा खूंखार है इस टीम की गेंदबाजी, सिर्फ 50 रन पर हर टीम को ऑल आउट करने का रखते...
IPL 2025 में सबसे ज्यादा खूंखार है इस टीम की गेंदबाजी, सिर्फ 50 रन पर हर टीम को ऑल आउट करने का रखते हैं दम Photograph: ( Google Image )

IPL 2025: कहते हैं कि है क्रिकेट बल्लेबाजों का गेम हैं. यहां बल्लेबाज की तूंती बोलती और जमकर चौके-छक्के बटोरते हैं. लेकिन, इतिहास गंवा है कि मैच भले ही बल्लेबाजों ने जीताए हो. लेकिन, जिस टीम गेंदबाजों ने ज्यादा विकेटें लिए उस टीम ने टूर्नामेंट जीता है. वहीं 22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरूआत होने जा रही है. जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. चलिए आपको सीजन के शुरु होने से पहले एक ऐसी टीम से रूबरू कराने जा रहे हैं जो विपक्षी टीम को 50 रनों पर रोकने का जिगरा रखती है.

IPL 2025 ये टीम विपक्षी दल को 50 रन पर रोकने का रखती हैं दम !

IPL 2025 ये टीम विपक्षी दल को 50 रन पर रोकने का रखती हैं दम !
IPL 2025 ये टीम विपक्षी दल को 50 रन पर रोकने का रखती हैं दम ! Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हमेशा की तरह इस साल भी फैंस को कांटेदार मैच देखने को मिलते हैं. हर साल नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. पिछले साल SRH ने आरसीबी के साथ आईपीएल के सबसे बड़ा टोटल ( 287) बनाया था. लेकिन, जबकि RCB खुद ऐसी टीम है जो सिर्फ 50 रन के स्कोर पर ढेर हो चुकी है.

क्या आईपीएल के 18वें कुछ ऐसा करिश्मा देखने को मिल सकता है. वो कौन-टीम हो सकती है विपक्षी खेमे को 50 रनों से अंदर रोक सकती है. ऐसे में मुंबई इंडियंस का बॉलिंग यूनिट काफी तगड़ा दिख रहा है, क्योंकि, उनके पास दुनिया के बेहतरीन तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह है. उसके अलावा , रीस टोप्ले, हार्दिक पंड्या, ट्रेंट बोल्ट हैं. वहीं टीम के पास स्पिनर्स भी तगड़े हैं. टीम में मिचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों कती भरमार है.

मुंबई की टीम CSK, KKR, DC को 100 रनों के अंदर कर चुकी है ऑल आउट

मुंबई इंडियंस का बॉलिंग यूनिट हमेशा से जबरदस्त रहा है.बात साल 2017 की है. मुंबई की टीम ने दिल्ली को आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर 66 रन पर ढेर कर दिया था. वहीं साल 2008 में केकेआर को सबसे कम 67 रनों पर रोक दिया था. वहीं CSK जैसी टीम को भी मुंबई साल 2013 में 79 रनों पर आउट आउट करने का दमखम दिखा चुकी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा क्या मुंबई की टीम इंडिया इतिहास को दोहराते हुए इस बार किसी टीम को 50 रनों के अंदर रोक पाएंगी या नहीं

मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड यहां देखें

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टोप्ले, वेंकटा सत्यनारायण, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह, कॉर्बिन बॉश.

यह भी पढ़े: एक झटके में हार्दिक पांड्या खा गए इन 3 ऑलराउंडर का करियर, एक को तो IPL में भी नहीं लेने को कोई तैयार

Tagged:

Rohit Sharma jasprit bumrah IPL 2025 mumbai indian
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर