ऋषभ पंत दान करने वाले हैं अपनी सारी कमाई, सिर्फ 26 की उम्र में क्यों उठाया ऐसा कदम, फैंस के बीच हलचल

Published - 15 Jun 2024, 12:06 PM

Rishabh Pant दान करने वाले हैं अपनी सारी कमाई, सिर्फ 26 की उम्र में क्यों उठाया ऐसा कदम, फैंस के बीच...

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए टीम इंडिया में जोरदार वापसी की है। अमेरिका में खेले गए मुकाबलों में उनका बल्ला गरजता नजर आया है। उन्होंने टीम के लिए कई अहम पारियां खेली है। इस बीच ऋषभ पंत ने एक बड़ी घोषणा की है। यूट्यूब पर एक लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाने पर उन्होंने (Rishabh Pant) अपनी कमाई दान देने की प्रतिज्ञा ली है।

Rishabh Pant ने लिया संकल्प

  • दरअसल, 18 मई 2024 को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया था, जिसमें उनके एक लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हो गए हैं। ऐसे में यूट्यूब की ओर से उन्हें सिल्वर प्ले बटन मिला।
  • इसे हासिल करने के बाद उन्होंने एक बड़ा संकल्प लिया है। ऋषभ पंत ने यूट्यूब की कम्यूनिटी पोस्ट में सिल्वर प्ले बटन की तस्वीर साझा की है।
  • इसके कैप्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लिखा कि वह यूट्यूब से होने वाली सारी कमाई और अपनी निजी कमाई का कुछ हिस्सा दान करेंगे। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी ने कहा,
  • "यह सिल्वर प्ले बटन हम सभी का है. एक लाख हो गए और भी जुड़ रहे हैं. इस माइलस्टोन को चिह्नित करने के लिए, मैं यूट्यूब की सारी कमाई और खुद की कमाई के कुछ योगदान के साथ अच्छे कारण के साथ दान करने का वचन दे रहा हूं. चलो इस प्लेटफॉर्म को बेहतरी और बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं."

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Rishabh Pant का बल्ला मचा रहा धमाल

  • टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। भारतीय खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के चलते टीम आगे का सफर तय कर सकी।
  • हालांकि, इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले ने भी धमाल मचाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह शानदार लय में दिखाई दिए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्म मैच से ही धुआंधार बल्लेबाजी करना शुरू कर दी थी।
  • ऋषभ पंत ने 3 मैच की 3 पारियों में 96 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। IND vs PAK मैच में टीम इंडिया को मिली जीत में भी उनका अहम योगदान रहा था।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team bcci T20 World Cup 2024 rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर