5 अक्टूबर को टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, अचानक वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऋषभ पंत की हुई स्क्वॉड में एंट्री

Published - 05 Oct 2023, 07:16 AM

rishabh pant was seen in the new jersey of team india for world cup 2023

Rishabh Pant: विश्व कप 2023 का आगाज़ होने में अब चंद घंटे का समय रह गया है, जिसके लिए 10 टीमें अपनी तैयारियां शुरु कर चुकी है. पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया मेगा इवेंट में अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. बीसीसीआई ने भी विश्व कप 2023 के लिए अपने फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant)को जगह नहीं दी गई थी. हालांकि अब विश्व कप से पहले पंत की अचानक टीम इंडिया में एंट्री हुई है, जिसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है.

Rishabh Pant की हुई टीम इंडिया में एंट्री

Rishabh Pant

दरअसल टीम इंडिया विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुकी है. मेगा इवेंट से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की टीम इंडिया में एंट्री हुई है, जो दिसंबर 2022 से टीम में दूर चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें ऋषभ पंत की टीम इंडिया की जर्सी में वापसी हुई है. उन्हें टीम की नई जर्सी पहने हुए देखा जा सकता है. दरअसल पंत विश्व कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे. अब फैंस का मानना है कि पंत की नई जर्सी में वापसी हो चुकी है.

सड़क दुर्घटना के शिकार हुए थे ऋषभ पंत

Rishabh Pant (1)

दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)दिल्ली से अपने होमटाउन उतराखंड जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसकी वजह से पंत गंभीर चोट का शिकार हो गए थे. तब उन्हें अस्पताल में आनान फानन में भार्ती कराया गया था. हालांकि इस घटना के बाद वह अब तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. वह अपनी चोट से अभी भी उबर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगातार रिहैब कर रहे हैं. फैंस भी उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 22 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

अब तक ऐसा रहा है Rishabh Pant का करियर

Rishabh Pant (2)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच में 43.67 की औसत के साथ 2271 रन बनाए हैं. इसके अलावा 30 वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 34.6 की औसत के साथ 865 रनों को अपने नाम किया था. वहीं 66 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 22.43 की औसत के साथ 987 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: सभी के 1 और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मिलकर चुनी गई 2023 वर्ल्ड कप-11, ये टीम भारत को भी आसानी से चटा सकती धूल

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 team india rishabh pant Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.