उत्तराखंड़ के CM ने Rishabh Pant को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, युवाओं को करेंगे प्रोत्साहित

Published - 20 Dec 2021, 06:26 AM

pant

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां, भारत को 3-3 मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant भी अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशंस में पसीना बहा रहे हैं। वहीं इस बीच पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। इस बात की जानकारी प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी सिंह ने खुद खिलाड़ी से वीडियो कॉल करके शेयर की।

Rishabh Pant को बनाया गया उत्तराखंड राज्य का एंबेसडर

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड राज्य का एंबेसडर बनाया गया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने खुद उन्हें वीडियो कॉल पर इस बात की जानकारी दी। इस पर पंत ने धन्यवाद भी दिया। पंत फिलहाल साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हैं।

दरअसल, पंत का जन्म हरिद्वार में हुआ था। मगर फिर वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। पंत से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने वीडियो कॉल पर बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Rishabh Pant करेंगे युवाओं को जागरुक

Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant ने भारतीय टीम को कई मुकाबले अकेले के दम पर जिताए हैं। उनके पास गेम को सिरे से मोड़ने की प्रतिभा है। देश के तमाम युवा उनसे प्रेरणा लेते हैं। ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें टेस्ट में 1549, वनडे में 529 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 623 रन बनाए हैं।

CM द्वारा शेयर वीडियो क्लिप के कैप्शन में लिखा गया कि, ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत को सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। हमारे इस फैसले का उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।’

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

team india rishabh pant South Africa Vs India