"ये पंत कब चोटिल होगा", शमी-जडेजा इंजरी के चलते बांग्लादेश दौरे से हुए बाहर, तो फैंस ने Rishabh Pant के इंजर्ड होने की मांगी दुआ

Published - 03 Dec 2022, 10:28 AM

Rishabh Pant Trolled before BAN vs IND

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टीम में होना अब फैंस को चुभने लगा है। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लाल गेंद के खेल में महानता हासिल कर ली है, लेकिन आज भी सीमित प्रारूप में वह अपनी जगह के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे पर उनका फ्लॉप शो जारी रहा। जिसके बावजूद उन्हें कल यानि 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहे बांग्लादेश दौरे पर मौका दिया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा ऊबाल पर है और उन्होंने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है।

Rishabh Pant का सफेद गेंद के खेल में अबतक का प्रदर्शन

Rishabh Pant: 'मेरा रिकॉर्ड खराब नहीं...', लाइव इंटरव्यू में हर्षा भोगले से भिड़ गए ऋषभ पंत! Video - rishbah pant reply to harsha bhogle on white ball cricket record team india tspo -

न्यूज़ीलैंड दौरे पर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ओपनर की जगह दी गई। लेकिन उसके बावजूद वह उम्मीद के मुताबिक रन बनाने में सक्षम नहीं हुए हैं। हैरानी की बात ये है कि उनकी वजह से शुभमन गिल और संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ा था। ऋषभ के अबतक के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 67 मैचों में सिर्फ 974 रन बनाए हैं, वो भी 125 के निराशाजनक स्ट्राइक रेट के साथ।

वहीं उनके एकदिवसीय आंकड़ों की बात की जाए तो 30 मैचों में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं। जिसमें एक शतक शामिल है, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की धरती पर आया था। जाहिर तौर पर उनके आंकड़े कुछ खास प्रभावित करने वाले नहीं है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोगों के भीतर गुस्सा पनप रहा है, कई फैंस का मानना है कि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की तरह ही पंत को भी चोटिल करके टीम से बाहर कर देना चाहिए।

सोशल मीडिया पर उठी Rishabh Pant को टीम से बाहर करने की मांग

https://twitter.com/GokulBhati05/status/1598984119022931968?s=20&t=M3gnt7wSqMJrPTZYqNdPvA

यह भी पढ़ें - “लोग बिना वजह पंत के खिलाफ हो गए हैं”, Sanju Samson को नजरअंदाज किए जाने पर बचपन के कोच ने तोड़ी चुप्पी, Rishabh Pant को लेकर कह गए ये

Tagged:

team india bcci rishabh pant BAN vs IND 2022 BAN vs IND