शतक लगाकर ऋषभ पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, तोड़ दिए धोनी, सचिन के बड़े रिकॉर्ड्स

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ENG vs IND 2022

ENG vs IND: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. पंत ने इग्लैंड में खेले जा रहे पांचवें मुकाबले में 111 गेंदों में 143 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी के साथ ही कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं. पंत, धोनी को पछाड़ते हुए विदेशों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

Rishabh Pant के नाम जुड़े कई रिकार्ड्स

Rishabh Pant Trend After Century Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 24 साल की उम्र में उस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है. जिसे भारत के पूर्व बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाए हैं. बता दें कि, पंत जब भी विदेशों में टेस्ट मैच खेलते हैं तो, उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ नजारा इंग्लैंड के एजबेस्टन के मैदान पर देखने को मिला.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए सबको चौका दिया है. उन्होंने 89 गेंदों में टेस्ट में अपना शतक पूरा कर लिया है. इस शतक के साथ ही एशिया में पंत विदेश में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. जी हां, पंत ने मोईन खान और मुस्फिकुर रहीम की बराबरी कर ली है.

विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में इतने शतक लगा चुके हैं, जितने शतक भारत के पूर्व विकेटकीपरों ने मिलकर टेस्ट में लगाए हैं. इतना ही नहीं, जितने शतक पूर्व विकेटकीपरों ने 260 मैचों में लगाए हैं, उतने शतक अकेले पंत ने 23 मैचों में लगा दिए हैं.

ऋषभ पंत ने धोनी को छोड़ा पीछे

Rishabh Pant Trend After Century against England in 5th Test

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीप-बल्लेबाज धोनी को टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. धोनी एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उन्हें धुंआधार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. लेकिन, 24 साल के पंत ने विदेशों में तूफानी बल्लेबाजी करने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

पंत भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. पंत ने 89 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इसस पहले धोनी ने 2005 में 93 गेंद में अपना शतक बनाया था और ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

पंत ने 5 में से 4 शतक विदेशों में लगाए हैं

Rishabh Pant Trend After Fifty Against England in 5th test

पंत (Rishabh Pant) के टेस्ट शतकों की बात की जाए, तो उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 5 शतक लगाए हैं. इसमें दिलचस्प बात यह है कि 5 शकतों में 4 शतक उनके बल्ले से विदेशों में देखने को मिले. उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना पहला शतक लगाया था. पंत ने ओवल में 114 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब उन्होंने बर्मिंघम में 146 रन बनाए.

सबसे कम उम्र में 100 लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

Rishabh Pant Trend After Fifty vs ENG

ऋषभ पंत की उम्र महज अभी 24 साल है. अभी उन्हें भारतीय टीम के लिए लंबा खेलना है. पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए 3 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान की भूमिका निभाई. वहीं पंत ने 24 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं. अब पंत सबसे कम उम्र में 100 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. जिन्होंने 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे किए थे. वहीं सुरेश रैना का नाम तीसरे नंबर पर आता है, जिन्होंने 25 साल 7 दिन की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे किए.

rishabh pant Rishabh Pant Latest News ENG vs IND 2022 Rishabh Pant Century in 5th Test