IND vs SL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI जिम्बाब्वे दौरे के बाद श्रीलंका के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. इस महीने के अंत में टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे की शुरू करनी है. जहां भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
इस श्रृंखला का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला टी20 मैच 26 जुलाई को पाल्लेकल में खेला जाएगा. उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि BCCI ने इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के भाई को इस दौरे के लिए उपकप्तान घोषित करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....
IND vs SL: BCCI इशांत के भाई को सौंपेगी उपकप्तानी
- टीम इंडिया जिमबाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की श्रृंखला खेल रही है. इस टूर के तुरंत बाद भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे के लिए रवाना हो जाएगी.
- जहां 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज का शुभारंभ होना है. इस महीने के आखिरी सप्ताह में टीम का ऐलान किया जा सकता है.
- उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि टी20 विश्व कप 2024 में धमाल मचाने वाले इशांत शर्मा के भाई ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है. दोनों दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और दोनों की बॉन्डिंग भी बेहद शानदार है.
- दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथ में है और उनकी कप्तानी में इशांत शर्मा भी खेलते हैं. ऐसे में उन्हें अगर उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो कोई अचंभे वाली बात नहीं होगी.
- पंत इससे पहले भी न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं.
Rishabh Pant might become the vice-captain for the T20Is on the Sri Lanka tour. (Cricket Next) pic.twitter.com/LDZM882FNm
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 12, 2024
IND vs SL: इन 2 खिलाड़ियों में किसी एक को मिल सकती है कप्तानी
- टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद नए कप्तानों के नाम पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे पर कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है.
- हार्दिक पांड्या का टी20 और केएल राहुल का वनडे सीरीज के लिए नाम आगे चल रहा है.
- यह दोनों खिलाड़ी भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं.
IND vs SL: यहां देखे श्रीलंका और भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल
6 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM
27 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM
29 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM
1 अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM
4अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM
7 अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM
यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने BCCI से लिया पंगा, इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए बोर्ड से की बगावत