इशांत शर्मा के भाई की खुली किस्मत, BCCI ने श्रीलंका दौरे पर सीधे सौंपी टीम इंडिया की उपकप्तानी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SL: इशांत शर्मा के भाई की खुली किस्मत, BCCI ने श्रीलंका दौरे पर सीधे सौंपी टीम इंडिया की उपकप्तानी

IND vs SL: इन 2 खिलाड़ियों में किसी एक को मिल सकती है कप्तानी

  • टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद नए कप्तानों के नाम पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे पर कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है.
  • हार्दिक पांड्या का टी20 और केएल राहुल का वनडे सीरीज के लिए नाम आगे चल रहा है.
  • यह दोनों खिलाड़ी भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं.

IND vs SL: यहां देखे श्रीलंका और भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल

6 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM

27 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM

29 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM

1 अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM

4अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM

7 अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM

यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने BCCI से लिया पंगा, इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए बोर्ड से की बगावत

bcci kl rahul hardik pandya rishabh pant IND vs SL