IPL 2022 का 34वां मुकाबला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 रन से गंवा दिया. यह मुकाबला आखिरी ओवर तक रोमांचक मोड पर था. लेकिन, इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में आखिरकार जीत रॉयल्स की ही हुई. 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट खोकर सिर्फ 208 रन ही बना सकी. लेकिन, मैच के दौरान और इसके बाद भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नो बॉल को लेकर काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए. हार के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा जानिए इस रिपोर्ट में...
15 रन से दिल्ली कैपिटल्स को झेलनी पड़ी करीबी हार
दरअसल, दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रन बनाने थे. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजी के लिए ओबेद मैकॉय को बुलाया. रोवमन पॉवेल ने शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के लगा दिए. मैकॉय के तीसरी गेंद को लेकर विवाद हुआ. उन्होंने बल्लेबाज को फुलटॉस गेंद फेंकी जो देखने में नो-बॉल लग रही थी. अंपायर ने नो-बॉल नहीं दिया और थर्ड अंपायर से सलाह भी नहीं ली. इसे देखकर ऋषभ पंत काफी बुरी तरह से भड़क गए.
उन्होंने नैच खत्म होने के प्रजेंटेशन पर भी अंपायर के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए थे. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं दिला सके. आखिरी ओवर में रोवमन पॉवेल ने जीत की उम्मीद को बरकरार रखा था लेकिन, नो बॉल को लेकर चले ड्रामे के बाद पॉवेल की लय और फोकस टूट गया जिसका फायदा उठाते हुए राजस्थान ने 15 रन से जीत दर्ज की.
हार के बाद निराश दिखे पंत ने दिया बड़ा बयान
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 रन से मिली करारी शिकस्त के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
"मुझे लगता है कि उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की. लेकिन, पॉवेल ने कहीं ना कहीं मैच को हमारे पक्ष में ला दिया था. तीसरे अंपायर को या किसी को भी उस नो गेंद को चेक करना चाहिए था. लेकिन, यह मेरे कंट्रोल में नहीं है तो मैं कुछ नहीं कर सकता. ऐसा होना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. हम और ज़्यादा बढ़िया गेंदबाजी कर सकते थे. लेकिन, यह इस खेल का एक हिस्सा है. मैं अपने खिलाड़ियों से कहूंगा कि ज़्यादा ना सोंचे और अगले मैच की तैयारी करें."