DC vs RR match After IPL 2022 Orange-Purple Cap Race
DC vs RR match After IPL 2022 Orange-Purple Cap Race

IPL 2022 का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच खेला गया. इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में रॉयल्स की ओर से मिले 223 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं राजस्थान ने रोमांचक जीत हासिल की. अब तक लीग स्टेज के कुल 34 मुकाबले संपन्न हो चुके हैं और इसी के साथ ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस (Orange-Purple Cap Race) भी काफी रोमांचक होती जा रही है. DC vs RR के बीच संपन्न हुए इस मैच के बाद डालते हैं इस पर एक नजर…

DC vs RR मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में पृथ्वी शॉ की हुई धमाकेदार एंट्री

Prithvi Shaw

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच संपन्न हुए इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है. लेकिन, राजस्थान के खिलाफ 37 रन की पारी खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की टॉप-5 की रेस में एंट्री हो गए है. उन्होंने इस कैप में दावेदारी ठोकने के साथ ही सीधा तीसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है. वहीं श्रेयस अय्यर को इस रेस से बाहर होना पड़ा है.

शिवम दुबे तीसरे स्थान से सीधे 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं राजस्थान के सलामी बल्लेबाजी जॉस बटलर अभी भी इस रेस में पहले स्थान पर ऑरेंज कैप पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 116 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने अपनी दावेदारी और पक्की कर ली है.

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1 Jos Buttler 7 7 491 81.83 161.51 41 32
2 KL Rahul 7 7 265 44.17 141.71 21 11
3 Prithvi Shaw 7 7 254 36.29 164.93 34 9
4 Faf Du Plessis 7 7 250 35.71 132.71 23 9
5 Sivam Dube 7 7 239 39.33 161.48 18 14

पर्पल कैप की रेस से बाहर हुए आवेश खान, खलील की हुई एंट्री

 Khaleel Ahmed

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच हुए इस हाईवोल्टेज मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है. लेकन, दिल्ली कैपिटल्स तेज गेंदबाज को जरूर फायदा हुआ है. इस रेस में उनकी टॉप-5 खिलाड़ियों में एंट्री हो गई है. वहीं आवेश खान को बाहर होना पड़ा है. आज के मुकाबले में खलील के रॉयल्स के खिलाफ एक सफलता हाथ लगी थी. वहीं युजवेंद्र चहल इस रेस में बाकी गेंदबाजों से कहीं ज्यादा आगे हैं.

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 Yuzvendra Chahal 7 28.0 162 18 11.33 204 1 1
2 Kuldeep Yadav 7 26.4 162 13 17.38 226 1
3 Dwayne bravo 7 25.4 130 12 18.08 217 0
4 T. Natarajan 6 24 114 11 17.33 208 0
5 Khaleel Ahmed 7 24.0 114 11 17.27 190