"टाइम आउट के बाद मुझे लगा", ऋषभ पंत ने बताया कैसे KKR की बल्लेबाजी को पटरी से उतारा, 4 रनों से लखनऊ को जिताया

Published - 08 Apr 2025, 04:31 PM

Rishabh Pant Statement
Rishabh Pant Statement Photograph: ( Google Image )

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी में भले ही कुछ कमाल ना दिखा सके हो. लेकिन, उन्होंने कप्ताी में फ्रेंचाइजी के 27 करोड़ वसूल कर दिए हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स को ईडन गार्डन पर खेले गए आईपीएल 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राडर्स के खिलाफ एक रोमांचक जीत मिली. लखनऊ ने आखिरी ओवर में 4 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच मिली जीत के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खिलाड़ियों की तारीफ की.

जीत के बाद Rishabh Pant ने दिया बड़ा बयान

जीत के बाद Rishabh Pant ने दिया बड़ा बयान
जीत के बाद Rishabh Pant ने दिया बड़ा बयान Photograph: (Google Images)

इस मुकाबले में लखनऊ टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए. लेकिन, दूसरी ओर केकेआर को भी शुरूआत धमाकेदार मिली. जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगा कि यह मैच उनके हाथ से निकल सकता है. लेकिन, एक सफल कप्तान की निशानी ये होती है कि अंत तक हार ना माने को अपनी प्लानिंग को एग्जीक्यूट करता रहे. पंत ने भी इस कड़े मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही किया. पोस्ट मैच में प्रेजेंटेशन के लिए आए ऋषभ पंत ने बातचीत के दौरान कहा कि,

''मुझे लगता है कि जब हमने बल्लेबाजी की तो हमें नहीं लगा कि यह इतना करीब पहुंच जाएगा, लेकिन पावरप्ले के बाद हमें लगा. पहले टाइमआउट के बाद हम गेंदबाजों के पास गए और उनसे कहा कि वे अपनी योजनाओं पर टिके रहें, बहुत ज़्यादा चीज़ें न आज़माएँ और बुनियादी चीज़ें सही से करें.

यह बहुत सचेत था, जब खेल उस गति से नीचे जा रहा हो तो आपको कुछ करने की ज़रूरत होती है, यह कभी-कभी काम करता है और कभी-कभी काम नहीं करता. हम दाएं-बाएं संयोजन को जारी रखना चाहते थे. अब बैक ठीक है''

बैटिंग के लिए नहीं उतरे लखनऊ के कप्तान

इस मुकाबले में सभी की निगाहे फ्लॉप चल रहे कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर टीकी हुई थी. क्योंकि, अभी तक खेले गए मैचों में ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला है. उन्होंने 4 मैचों में सिफ 19 रन ही बनाए हैं. जबकि 5वें मैच में केकेआर के खिलाफ बैटिंग के लिए नहीं उतरे. हालांकि पंत मैच के दौरान बाउंड्री पर पैड बांधर पूरी तरह से तैयार दिखे. लेकिन, उन्होंने अपनी फॉर्म को देखते हुए निचले क्रम के बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए भेजना उचित समझा. जिसके लिए सोशल मीडिया पर पंत को काफी ट्रॉल भी किया गया.

KKR vs LSG : मैच का लेखा जोखा

मैच की बात करे तो ये आईपीएल का 21वां मुकाबला था जोईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जबाव में बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए केकेआर की टीम 234 रन ही बना सकी और अंत में लखनऊ ने इस मैच को 4 रनों से जीत लिया.

यह भी पढ़े: GT vs RR: यशस्वी केसामने सिराज, तो बटलर को इस खिलाड़ी से है खतरा, यहां देखिए राजस्थान-गुजरात मुकाबले की 3 बड़ी भिड़ंत

Tagged:

Nichoclas Pooran kkr vs lsg IPL 2025 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.