आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को 8 विकेट से करारी मात दी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कैपिटल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में डीसी ने 11 गेंदे शेष रहते ही 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. इस जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने इस मैच के बाद क्या कुछ कहा इस बारे में भी आपको बता देते हैं.
फील्डिंग में हम और भी बेहतर हो सकते हैं- कप्तान
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को प्वाइंट्स टेबल में कुछ खास फायदा नहीं हुआ है और इस समय टीम 12 में 6 मैच जीतक अंकतालिका में 5वें पायदान पर है. दिलचस्प बात तो यह है कि अभी भी प्लेऑफ में एंट्री के लिए दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें बरकरार हैं. राजस्थान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
"टॉस के वक़्त मैंने कहा था कि 140-160 के आसपास का कोई भी स्कोर हमारे लिए अच्छा होगा और हमें 160 रन मिले. जब आप 100 प्रतिशत देना चाहते हैं तो भाग्य भी आपके साथ होता है. फील्डिंग के हिसाब से हम और भी बेहतर हो सकते हैं."
पृथ्वी शॉ की वापसी पर दी बड़ी अपडेट
मैच प्रजेंटेशन पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की आगामी मुकाबलों में उपलब्धि को लेकर भी अपडोट दी. उन्होंने पृथ्वी शॉ की वापसी पर कहा कि वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि पृथ्वी शॉ की अनुपस्थिति में केएस भरत को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन, उन्होंने अभी तक बल्ले से कुछ किया है तो सिर्फ निराश. ऋषभ पंत ने शॉ को लेकर कहा,
"उसे (शॉ के बारे में बात करते हुए) टाइफाइड या ऐसा कुछ ही हो गया है जैसा कि डॉक्टर ने हमें बताया. अगर वह टीम से जुड़ जाएंगे तो हमारे लिए और अच्छा होगा."