फैंस के बड़ी खुशखबरी! वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री को तैयार हुए ऋषभ पंत, 140KMPH की गेंदों पर जमकर लगाए छक्के-चौके

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री को तैयार हुए Rishabh Pant, 140KMPH की गेंदों पर जमकर लगाए छक्के-चौके

Rishabh Pant: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर से शुरू हो रहा है। बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। वही खिताबी जंग 19 नवंबर को होने वाली है। भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इस बीच टूर्नमेंट से पहले भारतीय टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है। दरसअल टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Rishabh Pant की रिकवरी ने सबको किया हैरान

Rishabh Pant

मालूम हो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब से गुजर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह बाल-बाल बच थे। लेकिन इस एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। हालांकि अब वह ठीक होने की राह पर हैं और उनकी रिकवरी ने सभी को हैरान कर दिया है।

140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद का सामना किया

will Rishabh Pant be available for ODI World Cup 2023 or not Know the big udpate

दअरसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नेट्स में करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों का सामना करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। खबरों की मानें तो एनसीए के एक सूत्र ने कहा कि "पंत का अगला ध्यान तेज बॉडी मूवमेंट पर है। वह जिस तरह से ठीक हो रहे हैं उससे हर कोई खुश है।'" ज्ञात हो कि दुर्घटना में पंत के सिर पर कई चोटें आईं, उनका पैर टूट गया, उनकी कलाई, टखना और पैर का अंगूठा गंभीर रूप से घायल हो गया। उनकी पीठ पर कई चोटें आईं। लेकिन अब वह काफी ठीक हैं।

एशिया कप और वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की वापसी ?

गौरतलब है कि टीम इंडिया को अगले दो-तीन महीनों में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इस टूर्नामेंट में खेलना नामुमकिन है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी वापसी भी मुश्किल है। हालांकि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार पंत के साथ काम कर रही है और चाहती है कि पंत जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएं।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने अपने ही जिगरी दोस्त के पीठ में घोपा छुरा, IPL के बाद टीम इंडिया से अचानक खत्म किया करियर!

team india rishabh pant World Cup 2023