ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, दिया बड़ा बयान

author-image
Sonam Gupta
New Update
saurav

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें क्वारेंटीन कर दिया गया। इसके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेशन में रखा गया है। माना जा रहा है कि छुट्टियों के दौरान पंत ने भी मास्क नहीं पहना और वह संक्रमण की चपेट में आ गए। मगर अब इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली खुद पंत के सपोर्ट में उतर आए हैं और उनका कहना है कि हर समय मास्क लगाना असंभव है।

हर समय मास्क लगाना असंभव

Rishabh Pant

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant के रूप में भारत को इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते अब काउंटी इलेवन के खिलाफ खेले जाने वाले काउंटी इलेवन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मगर इस बीच 'न्यूज 18' के साथ बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने पंत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा,

"हमने यूरो चैंपियनशिप और विंबलडन को इंग्लैंड में होते हुए देखा। नियम बदल गए हैं (दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत मिल गई है)। वह लीव पर थे और हर समय मास्क पहने रहना असंभव है।"

कोई चिंता की बात नहीं

Rishabh Pant के अलावा थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद जरानी को भी कोरोना हो गया है। इसके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेशन में रखा गया है। रिपोर्ट की मानें, तो साहा और भरत अरुण को कोरोना नहीं हुआ है। जब गांगुली से जब पूछा गया कि क्या वह टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को लेकर चिंतित हैं तो उन्होंने इसे साफ इनकार किया। पूर्व कप्तान ने कहा,

"कोई चिंता नहीं है। वह ठीक हो जाएंगे।"

20 जुलाई से शुरु होगा प्रैक्टिस मैच

Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी इलेवन के साथ प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत 20 जुलाई से होगी और काउंटी टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेंगी। बताते चलें, इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से खेली जाएगी। ऐसा बताया जा रहा है कि पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आ सतके हैं।

टीम इंडिया ऋषभ पंत इंग्लैंड बनाम भारत