6,6,6,6,6,6... ऋषभ पंत के बल्ले से निकलो रनों की आंधी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 32 गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा Rishabh Pant का बल्ला, 300 के स्ट्राइकरेट से शतक जड़ मचाया कोहराम

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे से क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। दिसंबर 2022 में वह भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें कई महीनों तक अस्पताल में रहना पड़ा और उनकी सर्जरी की गई। इसलिए ऋषभ पंत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, एशिया कप 2023 जैसे टूर्नामेंट भी नहीं खेल सके।

ऐसे में भारतीय फैंस को उनकी कमी काफी खली। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक रिकॉर्ड की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए विस्तार में जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Rishabh Pant ने रचा इतिहास 

Rishabh Pant

भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है। सोमवार यानी 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया था। इसमें युवा भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत का परिचय दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय फैंस टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक रिकॉर्ड को याद करते नजर आए।

दरअसल, साल 2018 में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ महज 32 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इस मैच में उन्होंने दिल्ली के लिए नाबाद शतकीय पारी खेली थी। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Rishabh Pant की पारी ने दिलाई दिल्ली को जीत 

Rishabh Pant

दिल्ली के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 38 गेंदों में 116 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, 32 गेंदों पर शतक जड़ ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया। दरअसल, वह इस फार्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे। उनसे पहले क्रिस गेल आईपीएल में 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में 100 रन बनाए थे। इसी के साथ बता दें कि ऋषभ पंत की इस पारी ने टीम को दस विकेट से शानदार जीत दिलाई थी। इसके अलावा मैच में ऋषभ पंत की गौतम गंभीर के साथ 148 रन की अटूट साझेदारी हुई थी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team rishabh pant