कोलकाता से मिली शर्मनाक हार के बाद भी KKR के फैन हुए ऋषभ पंत, खास पोस्ट शेयर कर की जमकर तारीफ

Published - 04 Apr 2024, 07:54 PM

Rishabh Pant , Shahrukh Khan,

Rishabh Pant: केकेआर ने आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. कोलकाता ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16वें मैच में 106 रन से जीत हासिल की. टूर्नामेंट में दिल्ली कि ये तीसरी हार है. केकेआर के खिलाफ हार के बाद दिल्ली के कप्तान पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये पोस्ट.

Rishabh Pant ने शाहरुख खान के साथ खास पोस्ट शेयर की

  • दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 3 अप्रैल (बुधवार) को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में केकेआर के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कीं
  • उन्होंने बताया कि उनसे मिलकर उन्हें कितना आनंद आया और बातचीत के दौरान वह हमेशा गर्मजोशी से भरे नजर आए
  • तस्वीर शेयर करते हुए पंत ने अपनी स्टोरी के साथ कैप्शन भी दिया, 'भाई, तुम्हें हमेशा की तरह इतना गर्मजोशी से देखना हमेशा अच्छा लगता है

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में लगातार हरने के बाद अब भी मुंबई इंडियंस जाएगी प्लेऑफ, हो गयी बड़ी भविष्यवाणी

शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को गले लगाया

  • आपको बता दें कि केकेआर और डीसी मैच के बाद शाहरुख खान मैदान में उतरे और खिलाड़ियों से बात की. उन्होंने डीसी और केकेआर दोनों खिलाड़ियों से बातचीत की.
  • उनकी मुलाकात ऋषभ पंत (Rishabh Pant) , रिंकू सिंह, पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और अंगकृष रघुवंशी से हुई.
  • शाहरुख ने अपनी टीम के मेंटर गौतम गंभीर से भी मुलाकात की. लेकिन पंत से मुलाकात ने सोशल मीडिया पर फैन्स का ध्यान खींचा.
  • आपको बता दें कि शाहरुख की दिल्ली के कप्तान को गले लगाते हुए और उनके माथे को चूमते हुए तस्वीर वायरल हो रही है.

हार के बाद Rishabh Pant की टीम 9वें स्थान पर

  • गौरतलब हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 106 रनों की करारी हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में 9वें स्थान पर खिसक गई है.
  • डीसी अब अपने चार में से तीन मैच हार चुकी है और सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पीछे है। दिल्ली के बाद मुंबई ही ऐसी टीम है, जिसने अभी तक टूर्नामेंट में अपना खाता नहीं खोला है.
  • दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है.
  • वे टूर्नामेंट में अब तक के अपने प्रदर्शन से बहुत खुश होंगे सुनील नरेन और आंद्रे रसेल दोनों ही नाइट्स के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं
  • केकेआर इस समय सभी विभागों में जोरदार प्रदर्शन कर रही है. यह पहली बार है कि केकेआर ने किसी सीजन के अपने पहले तीन मैच जीते हैं

ये भी पढ़ें: विराट कोहली से भी ज्यादा अनलकी रहे हैं टीम इंडिया के यह 3 कप्तान, नहीं जीत पाए एक भी ICC ट्रॉफी

Tagged:

Shahrukh Khan rishabh pant kkr
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.