WTC के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड टीम के कोच बड़ा बयान, ऋषभ पंत को अपनी टीम के लिए बताया खतरा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आर अश्विन ने बताया कैसे इंग्लैंड के खिलाफ जीत सकती है टीम इंडिया, पंत-कोहली को लेकर ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच होगा. ये मैच इंग्लैंड के शहर साउथेम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जिसे लेकर दोनों ही टीमें बेहद एक्साइटेड हैं, और हों भी क्यों न, आखिर पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप जो होने जा रहा है. लेकिन, इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर पहले से ही अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हैं. इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर न्यूजीलैंड टीम के कोच का बड़ा आया है.

भारतीय युवा विकेटकीपर का जलवा बरकरार

rishabh pant

इस साल की शुरूआत में जिस तरह से टीम इंडिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी से बड़ी टीमों पर हावी हुई है, उसका सबसे बड़ा श्रेय हर कोई टीम के युवा विकेटकीपर को दे रहा है. ऑस्ट्रेलिया में टीम की डूबती नइया को पार लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अब दिग्गजों में भी भय बैठने लगा है. इसका अंदाजा उन्हें लेकर आ रही प्रतिक्रियाओं से लगाया जा सकता है.

बीते साल से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इसके कारण मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग 11 में भी मौका देने से कतरा रही थी. एक लंबे अरसे से नजरअंदाज किए जाने के बाद जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला तो उन्होंने अपनी तूफानी पारी से ये साबित कर दिया कि वो विकेटकीपिंग के साथ टीम के लिए जिताऊ मैच भी साबित होने का दम रखते हैं.

न्यूजीलैंड के कोच ने भारतीय विकेटकपर को बताया डेंजरस खिलाड़ी

publive-image

इसके बाद उन्हें हर मुकाबले में मौका मिला और ब्रिस्बेन में तो उन्होंने 32 साल बाद भारत की तरफ से जिस तरह की विस्फोटक पारी खेलते हुए असंभव जीत को संभव कर दिखाया उसने दुनियाभर के खिलाड़ियों को हैरान कर दिया. उनकी इस काबियलियत की तारीफ चारो तरफ हुई. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. अब टेस्ट चैंपियनशिप में भी दर्शकों को उनके खास उम्मीदें हैं.

लेकिन, उससे पहले न्यूजीलैंड के कोच शेन जोर्गेनसन (Shane Jurgensen) ने युवा विकेटकीपर को खतरनाक खिलाड़ी बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

'ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर खेल को बदल सकते हैं. हमने देखा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ कितना शानदार प्रदर्शन किया. वह काफी पॉजिटिव सोच वाला है. लेकिन, लेकिन उनके इसी रवैये  की वजह से हमारे पास उनके विकेट लेने के अवसर भी उतने ही बढ़ जाएंगे'. 

2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया

publive-image

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं की तरफ से 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें टीम इंडिया के 20 मुख्य खिलाड़ी और 4 प्लेयर्स स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए हैं. पूरी टीम इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को भारत से रवाना होगी.

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021