''गुरू के सामने फॉर्म में लौटा चेला'', ऋषभ पंत ने CSK के खिलाफ ठोका तूफानी अर्धशतक, सोशल मीडिया पर खुशी से झूम उठे फैंस
Published - 14 Apr 2025, 04:03 PM

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स से सामना हुआ. धोनी ने अपनी कप्तानी लखनऊ को लखनऊ में बेबस कर दिया. चेन्नई के गेंदबाजों में इस मुकाबले में इंटेंट नजर आया. एलएसजी के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी रन बनाने का मौका नहीं दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श को रन नहीं बनाने दिए. लेकिन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिच पर अंत तक टिके रहे. उन्होंने 38 रन बनाने के बाद आखिरी 4 ओवर्स में खुलकर हाथ आजमाए. पंत के बल्ले से मुश्किल परिस्थिति में अर्धशतकीय पारी आई. जिसकी वजह से LSG का स्कोर 166 रनों तक पहुंच गया. वहीं इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पंत की शान में जमकर कसीदे पढ़े.
Rishabh Pant ने CSK के खिलाफ फॉर्म में लौटते हुए ठोका अर्धशतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/YFnRoMxrhZ7TaQw2vcZn.jpg)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की अपने घर में चेन्नई से भिड़ रही थी. लेकिन, लखनऊ के बल्लेबाज अपने होम ग्राउंड पर ही रन बनाने में बेबस नजर आए. जिसका पूरा श्रेय धोनी की कप्तानी और गेंदबाजों को जाता है. जिन्होंने बिल्कुल भी एलएसजी टीम को रन बनाने का कतई भी चांस नहीं दिया. ऐडन मार्कराम 6 गेंदों में 6 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हो गए.
हालांकि मिचेल मार्श ने 30 रन की पारी जरूर खेली. लेकिन, शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन 8 रन ही बना सके. वहीं आयुष बड़ोनी ने 22 रन बनाकर रन आउट हो गए. मगर. ऋषभ पंत ने हार नहीं मानी. 3 विकेट गिरने के बावजूद भी हथियार नहीं गेरे. उन्होंने पारी के 17.3 ओवर्स में परिथाना की गेंद पर छक्का लगाते हुए 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जिसके बाद पंत नहीं रूके उन्होंने बड़े प्रहार करते हुए 49 गेंदों में 63 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और4 छक्के भी देखने को मिले.
बता दें कि पंत इस पारी से पहले अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते फैंस के निशाने पर थे. लेकिन, मुश्किल समय में ऋषभ पंत ने वापसी की और एक कड़ी परिस्थिति में हाफ सेंचुरी बनाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लखनऊ के कप्तान की तारीफ करते नहीं थके. कुछ इस अंदाज में एक्स (X) पर बांधे तारीफों के पुल.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
Sanjiv Goenka ji appreciating Rishabh Pant’s knock be like 👏#LSGvsCSK #CSKvLSG #RishabhPant pic.twitter.com/mfj3ZqLHp1
— Ashutosh Srivastava (@Sri_Ashutosh008) April 14, 2025
Warra Comeback Rishabh pant 😋 pic.twitter.com/I5Pvr0J8I6
— 𝒗𝒊𝒗𝒆𝒌 🥶 (@x_vivek18) April 14, 2025
Rishabh Pant You Superstar 🥹🤍
— 𝑾𝒐𝒍𝒗𝒆𝒓𝒊𝒏𝒆🐺🥀 (@Ackerman092_4US) April 14, 2025
Rishabh Pant #LSGvsCSK pic.twitter.com/712gVHaoNy
— Naresh Kumar Niraj (@nishkarshnipun) April 14, 2025
Well played RP 🔥
— ASHISH 🥵💖😎🚩 (@AshishK60720172) April 14, 2025
What a game changer! Pant is on fire
— surbhi🎀✍️ (@Shruti_p_) April 14, 2025
Amazing knock from rishabh Pant 👏#LSGvsCSK pic.twitter.com/QqsWTkgqWn
— Budha Hu Yaar༉ (@iambudha_) April 14, 2025
Helicopter Shot from Rishabh Pant vs Pathirana!🔥😲#RishabhPant #CSKvsLSG pic.twitter.com/rg6mGhdDVW
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) April 14, 2025
RISHABH PANT SMASHED 63 (49) VS CSK.
— Gunsharia (@Gunsharia01) April 14, 2025
- A good innings by the Captain! 🔥#CSKvLSG
बधाई हो, पंत के लिए पहला पंचास का शतक।
— हिंदी की दुनिया (@hindikiduniyaa) April 14, 2025
यह भी पढ़े: अक्षर पटेल के लिए सिरदर्द बन गया है उनका सबसे बड़ा मैच विनर, 5 बार टीम को रुलाये खून के आंसू
Tagged:
rishabh pant LSG vs CSK IPL 2025 LSG