भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 78 तो दूसरी पारी में 278 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में स्कोर ना कर पाने की वजह से ही इंग्लैंड इतनी बड़ी बढ़त लेने में कामयाब हो सका था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा नाकाम साबित हुए हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जिनसे सभी को बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं।
मैच में Rishabh Pant बना सके सिर्फ तीन रन
लीड्स के मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant सिर्फ 3 रन ही बना सके हैं। पंत पहली पारी में मात्र 2 रन बना पाए जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। दोनों ही पारियों में उन्हें ओली रॉबिन्सन ने पवेलियन भेजा। उनकी इस परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है।
प्रशंसक उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन पर मीम भी बनाए जा रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में जरुर वो थोड़ी देर क्रीज पर टिकने में कामयाब हुए थे। तब पहली पारी में 37 और दूसरी में 22 रन उनके बल्ले से निकले थे। इस प्रदर्शन के बाद लोगों की उम्मीदें उन पर से टूटने लगी हैं।
क्या Mature बनेगा रे तू
लीड्स टेस्ट में बल्ले से फेल होने के बाद सोशल मीडिया पर Rishabh Pant का मजाक बनाया जा रहा है। लोग उनकी ख़राब फॉर्म पर प्रश्न कर रहे हैं कि आखिर उन्हें टीम में रखा ही क्यों गया है। वैसे मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जो बहुत अचंभित करने वाला था। जब दूसरी पारी में विराट कोहली आउट हो चुके थे और पंत व रहाणे क्रीज पर थे और 91 वें ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए जेम्स एंडरसन तैयार थे।
उस वक्त ऋषभ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे। जेम्स गेंद फेंकने के लिए दौड़ पड़े थे, लेकिन पंत बल्लेबाजी की प्रैक्टिस ही कर रहे थे। यह देखने में बहुत ही हास्यास्पद था। लीड्स टेस्ट में उनके आउट होने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वह ओली रॉबिन्सन की बाहर जाती गेंद को छूने के चक्कर में आउट हुए। आप भी देखें दोनों वीडियो।
Rishabh Pant does the dhamakka !!!#RishabhPant #Pant #ENGvsIND pic.twitter.com/HGIgasLTMU
— ABDULLAH NEAZ (@AbdullahNeaz) August 28, 2021
See the Rishabh pant on non strike😂😂😂🏏🏏#RishabhPant #3rdTest #INDvENG #ENGvIND #Cricket #CheteshwarPujara @DelhiCapitals #BCCI @BCCI pic.twitter.com/GxVbQnITZX
— Pranav Yadav (RP 17) Poll and Survey (@PranavY10023197) August 28, 2021