6,6,6,6,6,6…, 21 छक्के जड़ ऋषभ पंत ने लिखा नया इतिहास, अकेले ही 252 रन बनाकर जिताया मैच

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rishabh-pant-saved-the-teams-by-hitting-21-sixes-scored-252-runs-alone

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह ही टीम इंडिया (Team India) उनके बिना मैदान पर उतरने के बारे में नहीं सोचती।

पंत एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और अकेले दम पर किसी भी मुकाबले को पलट सकते हैं। उनके ये विस्फोटक अंदाज एक बार रणजी ट्रॉफी में भी देखने को मिला था जब उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रणजी ट्रॉफी का सबसे तेज शतक जड़ दिया था।

यह भी पढ़ेंः कौन है 20 साल का ये गेंदबाज, जिसके सामने थर-थर कांपे संजू सैमसन, पलक झपकते दे दिया विकेट

Rishabh Pant ने बचाई थी अपनी टीम की लाज

  • 2016 में ऋषभ पंत ने दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली थी। ये वही सीजन था जब पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में आए।
  • इस रणजी सीजन का एक मुकाबला दिल्ली और झारखंड के बीच खेला गया था। झारखंड ने उस मुकाबले की पहली पारी में ही 493 रन ठोक कर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।
  • इसके जवाब में दिल्ली की पहली पारी 334 रन पर सिमट गई थी। दिल्ली के तरफ से ऋषभ पंत ने 117 रन बनाए।

दूसरी पारी में खेली विस्फोटक पारी

  • इसके बाद दूसरी पारी में दिल्ली की टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने उतरी। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) और ध्रुव शोरे (Dhruv Shore) ने पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। ध्रुव शोरे का विकेट गिरने के बाद मैदान पर पंत बल्लेबाजी करने आए।
  • पंत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग की और महज 67 गेंद में 135 रन जड़ दिए। पंत ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया। उनकी पारी में 13 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।
  • दोनों पारियों को मिलाकर पंत ने 21 छक्कों के साथ कुल 252 रन बनाए। किसी भी रणजी सीजन में ये बेहतरीन पारियों में से एक थे।

Rishabh Pant के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर

  • पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 2271, 871, 1209 रन बनाए हैं।
  • पंत ने अपने टेस्ट करियर में 5 और वनडे में 1 शतक जड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी औसत 43 से ज्यादा की है।

यह भी पढ़ेंः पीटरसन-आदिल राशिद सहित दलीप ट्रॉफी में खेल चुके हैं ये 9 विदेशी खिलाड़ी, एक तो था भारत का सबसे बड़ा दुश्मन

team india rishabh pant Ranji Trophy 2016