ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिला आराम, ये खिलाड़ी संभालेगा विकेटकीपिंग का जिम्मा

Published - 19 Feb 2022, 04:36 PM

ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिला आराम, ये खिलाड़ी संभालेगा विकेटकीपिंग का जिम्मा

भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चयनकर्ताओं ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. वही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी श्रीलंका की सीरीज से आराम दिया गया है. ऋषभ पंत लगातार भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को चुना गया है.

संजू सैमसन संभालेंगे विकेटकीपर की कमान

Sanju Samson

भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से तीन मैचो टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी श्रीलंका की सीरीज से आराम दिया गया है. उन्होंने आखिरी बार नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था।

पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेलेंगे। इस मैच में ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. टी20 टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) की भी वापसी हुई है. उन्होंने श्रीलंका दौरे पर पिछले साल जुलाई में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को विकेटकिपिंग करते हुए देखा जा सकता हैं. संजू सैमसन ने अभी तक केवल भारत के लिए टी20 में 10 मैच खेले हैं. जिसमें 117 रन बनाए है.

भारत को मिला नया टेस्ट कप्तान

आज भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं. पिछले कुछ महीनों से अटकले लगाई जा रही थी कि टेस्ट टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में दी जाएगी. चयनकर्ताओं ने आज इस बात पर मोहर लगा दी,विराट कोहली के कप्तानी पद छोड़ने के बाद टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल चुका है. विराट के बाद वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम की भी कमान संभालेंगे.

इसी के साथ एक बार फिर से तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का एक ही कप्तान होगा. वहीं इस टीम के वाइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह होंगे. बुमराह ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ये जिम्मेदारी निभाई थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से कई प्लेयर्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ

26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला

27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला

भारतीय टी20 टीम:

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और अवेश खान

Tagged:

team india Rohit Sharma rishabh pant Sanju Samson IND vs SL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर