"ये मेरा घर का ऐसा हाल...", ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर की भावुक कर देने वाली अपील, इस बात पर फूट-फूट कर रोए

author-image
Nishant Kumar
New Update
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर की भावुक कर देने वाली अपील, इस बात पर फूट-फूट कर रोए

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर में हुई एक भयानक कार दुर्घटना के बाद वह रिकवरी कर रहे है। इस वजह से वह इस साल सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। यह टीम इंडिया के लिए भी एक बड़े झटके की तरह है। पंत के घुटनों का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था। उन्होंने एनसीए में रिहैब भी शुरू कर दिया है। इस बीच पंत को एक झटका लगा है, जिससे वह परेशान हो गए है। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। क्या है पूरा मामला आइए आपको विस्तार से बताते हैं….

इस वजह से दुखी हुए Rishabh Pant

Rishabh Pant injured in car accident: India legends Sehwag, Gambhir react | Cricket - Hindustan Times
दरअसल यह मामला उनकी एकेडमी से जुड़ा है। इस एकेडमी को कॉलेज से बाहर निकाले जाने का नोटिस मिला है। बता दें कि एक दर्जन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यहां से टीम इंडिया में जा चुके हैं। इनमें शिखर धवन से लेकर आशीष नेहरा तक शामिल हैं। मालूम हो कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। लेकिन उन्होंने क्रिकेट के सारे गुण दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से सीखे हैं। कोच तारक सिन्हा ने एकेडमी से टीम इंडिया को कई बड़े खिलाड़ी दिए। अब इस अकादमी को वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है। इसके लिए नोटिस जारी किया गया है।

Rishabh Pant ने ट्वीट कर की अपील

Cricketer Rishabh Pant suffers injuries in car accident

इससे पंत काफी दुखी हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे क्लब की इस तरह की हालत देखकर बहुत दुख हो रहा है, जहां से कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर निकले। उसी सॉनेट क्लब को बाहर होते देखना निराशाजनक है। इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ी पैदा किए हैं। यह हम सभी के लिए एक घर जैसा है।"

इसके साथ ही ऋषभ पंत ने आगे लिखा कि 'हमने हमेशा कॉलेज द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया है. मैं वेंकटेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडीज से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सॉनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का घर है। अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या फैसला लेता है।

Akash Chopra ने भी दिया साथ

They won't qualify for playoffs': Chopra's brutal prediction ahead of IPL 2023 | Cricket - Hindustan Times

ऋषभ पंत के अलावा पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और लिखा है कि 'यह एक चौंकाने वाला झटका है.' सॉनेट क्रिकेट क्लब एक ऐसा संगठन है, जिसने दशकों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा में अथक प्रयास किया है। एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर। अनगिनत प्रथम श्रेणी क्रिकेटर। मैं दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि ऐसा करने से पहले अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।"

rishabh pant ऋषभ पंत cricket news CRICKET NEWS IN HINDI