भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर में हुई एक भयानक कार दुर्घटना के बाद वह रिकवरी कर रहे है। इस वजह से वह इस साल सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। यह टीम इंडिया के लिए भी एक बड़े झटके की तरह है। पंत के घुटनों का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था। उन्होंने एनसीए में रिहैब भी शुरू कर दिया है। इस बीच पंत को एक झटका लगा है, जिससे वह परेशान हो गए है। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। क्या है पूरा मामला आइए आपको विस्तार से बताते हैं….
इस वजह से दुखी हुए Rishabh Pant
दरअसल यह मामला उनकी एकेडमी से जुड़ा है। इस एकेडमी को कॉलेज से बाहर निकाले जाने का नोटिस मिला है। बता दें कि एक दर्जन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यहां से टीम इंडिया में जा चुके हैं। इनमें शिखर धवन से लेकर आशीष नेहरा तक शामिल हैं। मालूम हो कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। लेकिन उन्होंने क्रिकेट के सारे गुण दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से सीखे हैं। कोच तारक सिन्हा ने एकेडमी से टीम इंडिया को कई बड़े खिलाड़ी दिए। अब इस अकादमी को वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है। इसके लिए नोटिस जारी किया गया है।
Rishabh Pant ने ट्वीट कर की अपील
इससे पंत काफी दुखी हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे क्लब की इस तरह की हालत देखकर बहुत दुख हो रहा है, जहां से कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर निकले। उसी सॉनेट क्लब को बाहर होते देखना निराशाजनक है। इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ी पैदा किए हैं। यह हम सभी के लिए एक घर जैसा है।"
इसके साथ ही ऋषभ पंत ने आगे लिखा कि 'हमने हमेशा कॉलेज द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया है. मैं वेंकटेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडीज से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सॉनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का घर है। अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या फैसला लेता है।
It is so disheartening to see my club that has produced so many international cricketers over the years and continues to do so has been served an eviction notice. It played a major role in shaping my cricketing career and many more like me. This is like a home for all of us. https://t.co/oTdOLbjj1S
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 30, 2023
We have always followed the rules set by the college. I would like to request the governing bodies of Venkateshwara College to reconsider this as Sonnet club is not just a club, it’s like a heritage institution and a home for so many budding cricketers.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 30, 2023
Akash Chopra ने भी दिया साथ
ऋषभ पंत के अलावा पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और लिखा है कि 'यह एक चौंकाने वाला झटका है.' सॉनेट क्रिकेट क्लब एक ऐसा संगठन है, जिसने दशकों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा में अथक प्रयास किया है। एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर। अनगिनत प्रथम श्रेणी क्रिकेटर। मैं दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि ऐसा करने से पहले अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।"
This has come as a rude shock. Sonnet Cricket Club is an institution that’s worked tirelessly in the service of Indian cricket for decades. Over a dozen International cricketers. Countless first-class cricketers. I’d humbly request Venkateshwara College in Delhi to reconsider… https://t.co/C8Y1aQCIGr
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 30, 2023