भारतीय क्रिकेट टीम में आज के समय में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बड़ी अहमियत मानी जाती है. उनका प्रदर्शन टीम के लिए खासा मायने रखता है. लेकिन, एक ऐसा दौर भी था जब उन्हें पूरी तरह से नकार दिया गया था. जिसकी वजह से विकेटकीपर खुद से भी नाराज थे. क्योंकि उस समय उन्हें जितने भी मौके मिल रहे थे वो उसका सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. हर बार फेल हो जाने के कारण वो टीम क्या खुद की भी उम्मीद पर नहीं उतर पा रहे थे. टीम को जब उनकी जरूरत पड़ रही थी तब ये बाएं हाथ का बल्लेबाज अपना विकेट दे बैठता था. इसके बाद उनके शॉट सलेक्शन को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे.
खतरे में करियर होने के बाद भी युवा खिलाड़ी ने मारी लंबी छलांग
टेस्ट क्रिकेट में वो वक्त भी आया जब इस युवा विकेटकीपर की जगह प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर उतारा जाने लगा और पंत बेंच पर बैठकर सिर्फ तालियां बजाते हुए देखे जाते थे. यहां तक कि, लोग यह भी सोचने लगे थे कि, उगने से पहले ही इस क्रिकेटर का सूरज ढल चुका है. कप्तान कोहली और कोच शास्त्री भी उनके रिप्लेसमेंट के बारे में प्लानिंग कर चुके थे.
लेकिन, कभी प्लेइंग इलेवन में सालों-साल नजरअंदाज किए गए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोबारा से टीम का मजबूत ढांचा बन गए हैं. टीम की सबसे बड़ी तोप और हर नाजुक मोड़ पर लोगों की होप बन चुके हैं. इसकी गवाही 2020 की शुरूआत के बाद उनके बल्ले से निकले रन के आंकड़े दे रहे हैं. खास बात तो यह है कि, उस मामले में वो भारतीय कप्तान समेत कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं.
साल 2020 के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा रन स्कोरर रहा ये भारतीय खिलाड़ी
कभी ना चलने वाला यह विकेटकीपर आज के समय में नंबर-1 खिलाड़ी बन चुका है. उनके आसपास भी इस मामले में कोई नहीं है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए हैं. साल 2020 के बाद इस बल्लेबाज की सिर्फ फॉर्म ही वापस नहीं आई बल्कि हर मैदान पर बल्ले से मुश्किल समय में रनों की बरसात भी की.
ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को सीरीज पर शानदार जीत दिलाई. जिसका लोहा पूरी दुनिया ने माना. इसके बाद इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे. 2020 से आज की तारीख तक 12 टेस्ट मैच की 20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 733 रन बनाकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले स्थान पर बरकरार हैं.
टॉप-5 से भी हाथ धो बैठे हैं विराट कोहली, इन बल्लेबाजों का जलवा रहा बरकरार
2020-21 के सीजन में 7 मैच में 4 अर्धशतक और एक शतक के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 544 रन बनाए. 2021 में तीन मैच खेलते हुए129 रन बटोरे. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 40.72 की रही. तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कब्जा करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. जिन्होंने 690 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 602 रन के साथ इस अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बने हैं.
वहीं चौथे नंबर पर कब्जा जमाने वाले पुजारा (Pujara) हैं. जिनके बल्ले से 597 रन निकले हैं. 5वें और आखिरी नंबर पर कब्जा करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Subhman Gill) हैं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने 414 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इस टॉप-5 से भी पत्ता कट चुका है.