दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम इंडिया में हुई ऋषभ पंत की वापसी, 17 सदस्यीय टीम के बनाए गए कप्तान, धवन-मोहित शर्मा को बड़ा मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India, India vs South Africa , Ind vs SA,Rishabh Pant

Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी. पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 12 दिसंबर को होगा. 14 दिसंबर को दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होंगी. इस सीरीज (IND vs SA) में भारतीय चयनकर्ता कई बदलाव करना चाहेंगे, जिससे कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

ऋषभ पंत कर सकते हैं Team India की कप्तानी!

Rishabh Pant (4)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज लंबे समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे ऋषभ पंत की कमबैक सीरीज हो सकती है. इस सीरीज से ऋषभ पंत न सिर्फ टीम (Team India) में वापसी करेंगे बल्कि उन्हें कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. आपको बता दें कि चोट से पहले ऋषभ पंत को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था. चोट से पहले 2022 में ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी.

शिखर धवन और मोहित शर्मा की हो सकती है वापसी

Shikhar Dhawan

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शिखर धवन की भारतीय टीम (Team India) में वापसी हो सकती है. इसके साथ ही मोहित शर्मा को भी मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. मोहित ने आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाजी की और 14 मैचों में महज 7.85 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए.

शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो ऑलराउंडरों को मौका दिया जा सकता है. हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल की वजह से शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को बहुत कम मौके मिलते हैं. इसलिए साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज इन दोनों ऑलराउंडर्स के लिए बड़ा मौका होगी. अगर ये दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं.

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमान गिल, शिखर धवन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहित शर्मा.

ये भी पढ़ें :BCCI ने ढूंढ निकाला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, अब सीधे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में करेगा एंट्री

team india india vs south africa rishabh pant IND VS SA World Cup 2023 Mohit Sharma