T20 WC टीम से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं ये 3 बेहतरीन इनफॉर्म विकेटकीपर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA 2022

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वह इस सीरीज में अपनी कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. आईपीएल 2022 में पंत कमजोर कप्तान के तौर पर देखा गया.

टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. पंत, घरेलू सीरीज में बल्ले के साथ शांत नजर आ रहे हैं. वह अब तक इस सीरीज में बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके हैं. यदि ऐसा ही चलता रहा, तो जल्द ही उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. क्योंकि, मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास 3 ऐसे खिलाड़ी उपलब्ध हैं. जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं....

ईशान किशन

publive-image

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह आईपीएल में चैंपियन टीम मुंबई के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं. ईशान को विकेटकीपिंग करने का काफी अनुभव है. वहीं यह खिलाड़ी गजब की फॉर्म में है.

ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जमकर रन बना रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्ले के साथ फ्लाप साबित हो रहे हैं. अगर ईशान किशन विकेटकीपिंग के आकड़ों पर नजर डालें तो, उन्होंने ऑलओवर टी-20 फॉर्मेट में तकरीबन 67 कैच लपके हैं. जबकि वह 9 बार स्टंपिंग करने में सफल रहे हैं.

केएल राहुल

publive-image

केएल राहुल (KL Rahul) एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. जो मैदान पर काफी उर्जा से भरे रहते हैं. चाहें वह विकेट के पीछे हों या फिर मैदान के किसी भी कोने पर फील्डिंग कर रहे हों. केएल राहुल अपना बेस्ट देते हैं. केएल राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम से बार निकाला जाता है तो, राहुल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है. वह टीम इंडिया के लिए कई मौके पर यह जिम्मेदारी संभाल भी चुके हैं. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में विकेटकीपिंग की थी.

साथ ही केएल राहुल को साउथ अफ्रीका दौरे पर भी विकेट के पीछे देखा गया था. उन्होंने ऑलओवर टी-20 फॉरेमेट में तकरीबन 90 कैच पकड़े हैं. जबकि उन्होंने 8 बार स्टंपिंग की है.

दिनेश कार्तिक

publive-image Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूदा टीम इंडिया में सबसे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. 37 साल के इस खिलाड़ी में कमाल की उर्जा है. इनकी फुर्ती के सामने युवा खिलाड़ी भी कहीं नहीं टिकते हैं. आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के बाद कार्तिक टीम इंडिया में वापसी हुई.

दिनेश कार्तिक इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर पंत को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया जाता है, तो दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है.

क्योंकि, वह इससे पहले भारत के लिए काफी मैचों में विकेटकीपिंग कर चुके है. उन्होंने वनडे में 64 और टी-20 में 204 कैच पकड़े हैं. वहीं अगर स्टंपिंग की बात करें तो, उन्होंने 64 बार स्टंपिंग कर बल्लेबाज को वापस पवेलियन भेजा है.

team india Dinesh Karthik rishabh pant ind vs sa 2022