ENG vs IND: Rishabh Pant ने की 49 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, चौथे दिन बने ये 10 बड़े कीर्तिमान

author-image
Mohit Kumar
New Update
पंत को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम, ICC Test Rankings में बेयरस्टो और रूट ने भी रचा इतिहास

ENG vs IND: आज यानि सोमवार को इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच जारी पटौदी ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल सम्पन्न हुआ है। चौथे दिन दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है। एक तरफ भारत ने पहले अपनी दूसरी पारी को अंजाम देते हुए टीम इंडिया 245 रन बनाने में सफल हो पाई और पहली पारी में 132 रनों की हासिल की गई बढ़त के चलते इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया है।

जिसके जवाब में मेजबान टीम मजबूती से आगे बढ़ते हुए चौथे दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना चुकी है। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो(72) और जो रूट (76) ने शानदार अर्धशतक जड़ नाबाद परियां खेली है। 5वें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की दरकार होगी। आइए आपको बताते हैं ENG vs IND मैच में चौथे दिन कौन से बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

ENG vs IND: चौथे दिन की भिड़ंत में बने 10 रिकॉर्ड

Rishabh Pant fell to Jack Leach, nicking an attempted reverse sweep to Joe Root at slip, England vs India, 5th Test, Birmingham, 4th day, July 4, 2022

1. एक भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ एक श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट

23*जे बुमराह इंग्लैंड में 2021-22
22 कपिल देव भारत में 1981-82
19 भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड में 2014

2. भारत के खिलाफ सीरीज में तीन 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप

ऑस्ट्रेलिया 1967/68
इंग्लैंड 1990
इंग्लैंड 2021-22

3. एक टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन

230 (192 और 38) बूढ़ी कुंदरन बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1964
224 (224 और डीएनबी) एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
203 (146 और 57) आर पंत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022
187 (121 और 66) फारुख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड मुंबई बीएस 1973

4. यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 1990 के घरेलू रबर के बाद से एक श्रृंखला में तीन 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप की है

5. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में SENA में 100 विकेट पूरे किए

Jasprit Bumrah struck either side of tea, getting Ollie Pope after Zak Crawley, England vs India, 5th Test, Birmingham, 4th day, July 4, 2022

इंग्लैंड में 36 विकेट
ऑस्ट्रेलिया में 32 विकेट
दक्षिण अफ्रीका में 26 विकेट
न्यूजीलैंड में 6 विकेट

6. ऋषभ पंत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021-22 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने 

Rishabh Pant goes big, England vs India, 5th Test, Birmingham, 3rd Day, July 3, 2022

रोहित शर्मा- 368 रन।
ऋषभ पंत- 349 रन।
केएल राहुल- 315 रन।
पुजारा- 306 रन।
जडेजा- 287 रन।

7. 2011 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ मैट प्रायर के 71 और 103* रन बनाने के बाद इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर हैं।

8. एमएस धोनी और ऋषभ पंत इंग्लैंड में दोनों पारियों में 50+ स्कोर करने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

9. ऋषभ पंत भारत के बाहर किसी टेस्ट मैच में 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं

10. एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

फारुख इंजीनियर: 121 और 66 बनाम इंग्लैंड,  मुंबई बीएस 1973
ऋषभ पंत:  146 और 52* बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022

rishabh pant ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test ENG vs IND 4th Day