ऋषभ पंत की अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी में दोबारा हुई एंट्री, IPL 2026 से पहले हुआ बड़ा उलटफेर
Published - 04 Jul 2025, 05:04 PM | Updated - 04 Jul 2025, 05:05 PM

Rishabh Pant : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फॉर्म में आ चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर खरीदा था. लेकिन, पंत का बल्ला पूरे सीजन नहीं चला. वो फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद से कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे कि संजीव गोयनका ने पंत को आगामी सीजन से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
लेकिन, पंत ने आरसीबी के खिलाफ आखिरी मैच नाबाद 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड की धरती ऋषभ का कहर देखने को मिला. उन्होंने पहले टेस्ट की 2 पारियों में 134 और 118 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है कि उन्हें पुरानी फ्रेंचाइजी ने रिटेन करने का फैसला कर किया है.
Rishabh Pant को पुरानी फ्रेंचाइजी करेगी रिटेन
आईपीएल 2026 से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि वो पुरानी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दरसअल, दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन जुलाई से शुरु हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 6 जुलाई से मेगा ऑक्शन हो सकता है. लेकिन, उससे पहले खबर यह है कि पुरानी दिल्ली 6 अपने स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिटेन कर सकती है.
ऋषभ पंत को लेकर फ्रेंचाइजी ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया
डीपीएल के दूसरे सीजन से पहले पुरानी दिल्ली 6 की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आश्वस्त कर दिया है कि वो स्टार बल्लेबाज को अपने साथ बनाए रखने का मन बना चुकी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दूसरे सीजन में पुरानी दिल्ली का हिस्सा होंगे. फ्रेंचाइजी ने बड़ी जानकारी से अवगत कराते हुए कहा,
'पुरानी दिल्ली 6 ने आगामी सीजन के लिए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बरकरार रखने की आधिकारिक घोषणा की है. पंत को मार्की खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया गया है.''
पिछले साल खेला था सिर्फ 1 मैच
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) के पहले सीजन में कई बड़े स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी युवाओ का मनोबन बढ़ाने के लिए हिस्सा लिया. लेकिन, वो आईपीएल और नेशनल प्रतिबद्धता के चलके सिर्फ 1 मैच खेल सके. बता दें कि पंत 17 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ मैदान में उतरे. उन्होंने 32 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली.
पहले सीजन में पुरानी दिल्ली 6 का प्रदर्शन
पुरानी दिल्ली 6 (Purani Dilli 6) ने DPL 2024 (पहले सीज़न) में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन, फाइनल का सफर तय नहीं कर सकी, बता दें कि अर्पित राणा की कप्तानी में पुरानी दिल्ली ने 10 मुकाबले खेले. जिसमें से 5 जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 10 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही.
यह भी पढ़े : लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नई 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बना कप्तान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर