ऋषभ पंत का क्वारंटाइन खत्म, सीरीज शुरू होने से पहले आई खुशखबरी, जानिए टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ऋषभ पंत का बड़ा कारनामा, साल 2020 के बाद टेस्ट टीम के रहे सबसे बड़े रन स्कोरर, कोहली टॉप-5 से गायब

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. लेकिन, उससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के संक्रमित होने की खबर ने टीम इंडिया (Team India) को मुश्किल में डाल दिया है. इसी बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. क्या है भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज को लेकर नई खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए खुशखबरी

Rishabh Pant

दरअसल टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत होने से पहले टीम के लिए बड़ खुशखबरी सामने आई है. जी हां भारतीय के युवा विकेटकीपर का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया है. ऐसे में जल्द ही वो टीम के सभी खिलाड़ियों के कैंप से जुड़ सकते हैं. इससे पहले उनकी कोरोना संक्रमित रिपोर्ट ने फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को भी हैरानी में डाल दिया था. 23 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खत्म हुआ था.

इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियाें को 20 दिन का ब्रेक दिया गया था. छुट्टी के दिनों में ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ ही थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से मिली खबर की माने तो पंत का क्वारंटाइन रविवार को खत्म हो गया है. लेकिन, अभी 21 जुलाई से पहले वो टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. ऐसे में वो 22 या 23 जुलाई को डरहम में टीम इंडिया के साथ होंगे.

जारानी समेत ये खिलाड़ी अभी भी आइसोलेशन में ही वक्त बिताएंगे

publive-image

28 जून से शुरू होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में उन्हें टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. भारतीय टीम मंगलवार, यानी आज से डरहम में सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी. इस मैच में बतौर विकेटकीपर की भूमिका ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल निभाएंगे. टीम इंडिया से कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आने के बाद एक और बड़ी जानकारी हाथ लगी थी.

बताया जा रहा है कि, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी दयानंद जारानी के संपर्क में आए थे और इस वजह से इन सभी खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया था. खबरों की माने तो इन सभी खिलाड़ियों और कोच का क्वारंटाइन 24 जुलाई को ही खत्म होगा. अभी तक इन तीनों प्लेयर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन, जारानी अभी कुछ और वक्त तक आइसोलेशन में ही समय बिताएंगे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज

publive-image

4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज है. इसलिए भारतीय टीम इस श्रृंखला में किसी भी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.पहले मैच में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) होंगे अभी ये बात साफ नहीं हो सकी है.

वहीं WTC में टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन को लेकर लगातार उठ रहे सवाल के बीच ये सीरीज उनके करियर के लिए अहम साबित होने वाली है. टेस्ट सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम यूएई के लिए रवाना होगी. यहां पर उन्हें सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल के बचे 31 मैच खेलने हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत ऋद्धिमान साहा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 अभिमन्यु ईश्वरन