लखनऊ के हाथों मिली हार के बाद निराश हुए ऋषभ पंत, बताया कहां हुई उनकी टीम से चूक

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs DC Rishabh Pant Post Match

LSG vs DC: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। सीजन के 15वें मुकाबले में दिल्ली की टीम को नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में लखनऊ से चुनौती मिली, जिसके सामने दिल्ली हर मोर्चे पर फेल होती हुई नजर आ रही है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने विरोधी टीम को 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे लखनऊ ने 6 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया।

बेदम नजर आई दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

टॉस गंवा आकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(61) ने लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। जबतक पृथ्वी बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम का स्कोर 200 के पार जाने का अंदेशा लगाया रहा था। लेकिन पृथ्वी के आउट होते ही दिल्ली की पारी पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई।

क्योंकि पृथ्वी शॉ के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी लय में नजर नहीं आ रहा था। यहां तक की डेविड वॉर्नर भी सिर्फ 4 रन बना कर आउट हो गए थे। वहीं पारी के अंत में नाबाद गए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (39) और सरफराज खान (36) भी रन गति को बढ़ाने में कामयाब नहीं हुए। जिसके चलते दिल्ली सिर्फ 149 रन ही बना पाई।

Rishabh Pant के ये दांव पड़ा उन्ही पर भारी

Anrich Nortje LSG vs DC Beamers Ban

वहीं 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइनट्स के बल्लेबाजों ने कोई जल्दी नहीं दिखाई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया।

पावरप्ले में दिल्ली के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका पाए। वहीं दिल्ली की ओर से इस हार के सबसे बड़े विलेन एनरिक नोरखिया रहे, जिन्होंने 2.2 ओवर में 35 रन खाए। हालांकि उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, ललित यादव और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

LSG vs DC मैच में हार के बाद Rishabh Pant का बयान

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की ये दूसरे हार है, ऑन पेपर मजबूत दिख रही इस टीम से किसी ने भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। खासकर टीम के बल्लेबाजों से अभी तक अच्छी पारी का इंतजार कायम है। इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,

"जब मैदान पर इस तरीके की ओस होती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते, हमने बल्लेबाजी में 10-15 रन कम बनाए। अंत में लखनऊ के आवेश और होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है। हम 40वें ओवर की आखिरी गेंद तक अपना 100% देने की कोशिश कर रहे थे, हमें पावरप्ले में विकेट नहीं मिला लेकिन हमारे स्पिन गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया।"

IPL 2022 IPL 2022 Latest LSG vs DC 2022 LSG vs DC IPL 2022 LSG vs DC IPL 2022 latest LSG VS DC Rishabh Pant statement