Rishabh Pant भारत की प्लेइंग XI से हो सकते हैं बाहर! अफगानिस्तान के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों ने ठोकी अपनी दावेदारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
rishabh pant-T20 World Cup-playing XI

T20 World Cup 2021 को अपने नाम करने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप रहे थे. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम रहा है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि सेमीफाइनल में पहुंचने के टीम के तकरीबन सभी रास्ते बंद हो चुके हैं.

Rishabh Pant का टीम इंडिया से कट सता है पत्ता

Rishabh Pant-team India-T20 WC 2021

टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. भारत को लगातार मैचों पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. भारत को ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को शिकस्त दे और टीम इंडिया खुद भी अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे. लेकिन, इसके बाद भी टीम इंडिया को नेट रन रेट का खास ध्यान रखना होगा. 3 नवंबर को एक बार फिर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है. बीते कुछ महीने में विकेटकीपर के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं की है.

ऐसे में उनकी जगह 2 विकेटकीपर दावेदारी ठोक सकते हैं. क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से ही भारतीय फैंस बेहद निराश हैं. ऐसे मेंबात करते हैं उन्हीं 2 विकेटकीपर की जो अफगानिस्तान के खिलाफ अगले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में जगह ले सकते हैं.

ईशान किशन

rishabh pant-ishan kishan-T20 WC 2021

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही नहीं करते बल्कि विकेटकीपिंग में भी उनका टैलेंट हर किसी ने देखा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी प्लेइंग इलेवन में उन्हें बतौर बल्लेबाज मौका दिया गया था. लेकिन, अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है.  मौजूदा समय में जैसी उनकी फॉर्म है उसे देखते हुए ये कह सकते हैं कि आगामी मैच में वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह खेलने के लिए बेस्ट खिलाड़ी होंगे.

वहीं पंत को प्लेइंग 11 से बाहर करने के बाद किसी और गेंदबाज या फिर बल्लेबाज को उतारा जा सकता है. ईशान किशन की बात करें तो मुंबई प्लेऑफ से बाहर तो हो गई थी. लेकिन, आखिरी के मैचों में इस युवा खिलाड़ी के बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई थी. उनकी विस्फोटक पारियों से हर कोई वाकिफ है. क्योंकि वो खुद के दम पर भी मैच का रूख पलटने में माहिर हैं. इसलिए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ विकेटकीपर के तौर पर भी उतारा जा सकता है.

केएल राहुल

rishabh pant KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohi Sharma) के अलावा अगर कोई सीमित ओवर के फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रन बटोर रहा है तो वो केएल राहुल (KL Rahul) हैं. बीते 1 साल में जैसा उनका प्रदर्शन रहा है उससे एक बात साफ होती है कि वो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. यही नहीं केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौका दिया जा चुका है.

इस जिम्मेदारी को भी उन्होंने बखूबी निभाया है. केएल राहुल ने अपने खेल प्रदर्शन से ये बात साबित कर दी है कि वो सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर ही नहीं बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. यानी कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह पर राहुल भी अपनी दावेदारी ठौक चुके हैं. जाहिर तौर पर अगर राहुल विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं तो इस जगह के लिए वो बेस्ट खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

team india indian cricket team kl rahul rishabh pant ISHAN KISHAN