ओवल टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाला स्टार निभाएगा विकेटकीपिंग रोल

Published - 27 Jul 2025, 11:26 AM | Updated - 27 Jul 2025, 11:31 AM

Rishabh Pant Out Of Oval Test Star Who Debuted Under Dhoni Captaincy Will Play Wicketkeeping Role 1

Rishabh Pant: 31 जुलाई को ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम मैनचेस्टर के मैदान पर जीत दर्ज कर लेती है, तो ये डिसाइडर मैच होगा। लेकिन ओवल टेस्ट में इस पूरी सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों की नाक में दम करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत आखिरी मैच में टीम से बाहर हो गए हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने के बाद में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी अब सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका अदा करने वाला है। स्टार खिलाड़ी ने इस सीरीज में विरोधियों की नाक में दम कर दिया है। जिसके बाद अब ये स्टार प्लेयर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करने वाला है। कौन है टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी जानिए....?

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के साथ कोच गंभीर खत्म कर देंगे इन 2 खिलाड़ियो का करियर, अब डोमेस्टिक खेलकर चलाना होगा घर

ओवल टेस्ट में Rishabh Pant नहीं ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग

Rishabh Pant Out Of Oval Test Star Who Debuted Under Dhoni Captaincy Will Play Wicketkeeping Role

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा हैं। जहां पर इंजरी के बाद भी वो पहली पारी में मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और हाफ सेंचुरी भी बनाई थी। लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि ओवल टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं। वो इस मैच में विकेटकीपिंग करते दिखाई नहीं देंगे। जिसके बाद माना जा रहा है कि ओवल टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग करेंगे।

भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत के स्थान पर केएल राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं। केएल राहुल का बल्ला इस सीरीज में काफी तेजी से चला है। लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से दूर रखा गया है। इसके बाद अब उन्हें ओवल टेस्ट में बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे थे।

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से Rishabh Pant बाहर, प्लेइंग 11 में इस स्टार बल्लेबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका

धोनी की कप्तानी में किया केएल राहुल ने डेब्यू

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेसी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने डेब्यू किया था। साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में डेब्यू किया था। वो भारतीय टीम के लिए अब तक 61 टेस्ट खेल चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 3632 रन बनाए हैं। इसमें 10 सेंचुरी के साथ ही 18 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।

प्रारूपमैचपारियांनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतशतकअर्धशतक
टेस्ट611074363219935.261018
वनडे857917304311249.08718
टी20ई726882265110*37.75222

Rishabh Pant हुए थे क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। क्रिस वोक्स की गेंद पर पंत के पैर में फ्रेक्चर आ गया है। हालांकि, इसके बाद भी वो बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। जहां पर बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी ने पहली पारी में हाफ सेंचुरी बनाई थी। वो दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का हिस्सा रह सकते हैं।

भारतीय बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने खुलासा किया है कि "मुझे लगता है कि वह कल बल्लेबाजी करेंगे।" लेकिन ये कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ओवल टेस्ट से टीम से बाहर कर सकते हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तैयार, कोच गंभीर 9 खिलाड़ियों को एक साथ देंगे डेब्यू का मौका

Tagged:

rishabh pant Ind vs Eng cricket news England vs India Manchester Test Oval Test team test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर