ओवल टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाला स्टार निभाएगा विकेटकीपिंग रोल
Published - 27 Jul 2025, 11:26 AM | Updated - 27 Jul 2025, 11:31 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: 31 जुलाई को ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम मैनचेस्टर के मैदान पर जीत दर्ज कर लेती है, तो ये डिसाइडर मैच होगा। लेकिन ओवल टेस्ट में इस पूरी सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों की नाक में दम करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत आखिरी मैच में टीम से बाहर हो गए हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने के बाद में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी अब सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका अदा करने वाला है। स्टार खिलाड़ी ने इस सीरीज में विरोधियों की नाक में दम कर दिया है। जिसके बाद अब ये स्टार प्लेयर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करने वाला है। कौन है टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी जानिए....?
ओवल टेस्ट में Rishabh Pant नहीं ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा हैं। जहां पर इंजरी के बाद भी वो पहली पारी में मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और हाफ सेंचुरी भी बनाई थी। लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि ओवल टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं। वो इस मैच में विकेटकीपिंग करते दिखाई नहीं देंगे। जिसके बाद माना जा रहा है कि ओवल टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग करेंगे।
भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत के स्थान पर केएल राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं। केएल राहुल का बल्ला इस सीरीज में काफी तेजी से चला है। लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से दूर रखा गया है। इसके बाद अब उन्हें ओवल टेस्ट में बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे थे।
धोनी की कप्तानी में किया केएल राहुल ने डेब्यू
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेसी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने डेब्यू किया था। साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में डेब्यू किया था। वो भारतीय टीम के लिए अब तक 61 टेस्ट खेल चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 3632 रन बनाए हैं। इसमें 10 सेंचुरी के साथ ही 18 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
Rishabh Pant हुए थे क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। क्रिस वोक्स की गेंद पर पंत के पैर में फ्रेक्चर आ गया है। हालांकि, इसके बाद भी वो बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। जहां पर बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी ने पहली पारी में हाफ सेंचुरी बनाई थी। वो दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का हिस्सा रह सकते हैं।
भारतीय बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने खुलासा किया है कि "मुझे लगता है कि वह कल बल्लेबाजी करेंगे।" लेकिन ये कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ओवल टेस्ट से टीम से बाहर कर सकते हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर