Rishabh Pant Net Worth: ऋषभ पंत की नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. पंत को भारत का ‘गिलक्रीस्ट’ भी कहा जाता है. दिसंबर 2022 में, ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे, लेकिन एक साल के बाद कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में ऋषभ पंत के पास लगभग 100 करोड़ रुपये (12 मिलियन डॉलर) की कुल संपत्ति है. पंत की आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट है. 

2024 में ऋषभ पंत की कुल संपत्ति कितनी है?

नाम ऋषभ पंत
कुल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये
उम्र 27 साल
डेट ऑफ बर्थ 04 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान रुड़की, उत्तराखंड, भारत
भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
वेतन 3 करोड़ रुपये प्रति वर्ष (बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड बी)
आईपीएल 8 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)
ब्रांड एंडोर्समेंट Boat, Adidas, JSW Steel, Noise, Realme, Dream11, Ketch, SG, Himalayan, Boost and Cadbury.

ऋषभ पंत बीसीसीआई सैलरी (Rishabh Pant BCCI Salary)

Rishabh Pant Rishabh Pant

दिसंबर 2022 में दुर्घटना के बावजूद, ऋषभ पंत को 2022-23 सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 5 करोड़ रुपये के ग्रेड-ए केंद्रीय अनुबंध दिया गया था. हालांकि, 2023-24 सत्र के लिए पंत को बीसीसीआई ने ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट में रखा है, जिसमें खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये प्रति वर्ष वेतन मिलता है. इसके अलावा, वह एक टेस्ट मैच से 15 लाख, एक वनडे मैच से 6 लाख और एक टी20आई मैच से 3 लाख रूपये कमाते हैं.

ऋषभ पंत आईपीएल सैलरी (Rishabh Pant IPL Salary)

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और वह टीम के कप्तान हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को आईपीएल 2016 में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत की मौजूदा आईपीएल सैलरी 16 करोड़ रुपये है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2022 आईपीएल नीलामी से पहले 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर रिटेन किया था. इससे पहले पंत को 2018 से 2021 तक प्रति सीजन 8 करोड़ रुपये मिलते थे. वह आईपीएल से अब तक 75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

ऋषभ पंत ब्रांड एंडोर्समेंट (Rishabh Pant Brand Endorsement)

Rishabh Pant Rishabh Pant

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के उभरते सितारों में से एक हैं. पंत कई फैशनेबल और लोकप्रिय ब्रांडों के एंबेसडर रहे हैं. 27 वर्षीय पंत बोट, एडिडास, जेएसडब्ल्यू स्टील, नॉइज़, रियलमी, ड्रीम 11, केच, एसजी, हिमालयन, बूस्ट और कैडबरी जैसे कई ब्रांड्स के विज्ञापनों का चेहरा रहे हैं. 2023 में, ऋषभ पंत को स्टार स्पोर्ट्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया.

ऋषभ पंत का घर (Rishabh Pant House)

ऋषभ पंत के पास अपने होमटाउन रुड़की में एक आलीशान घर हैं, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घर की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जाती है.

ऋषभ पंत कार कलेक्शन (Rishabh Pant Car Collection)

Rishabh Pant Rishabh Pant

ऋषभ पंत को महंगी और लग्जरी कारों का काफी शौक है. पंत के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन कारों का एक शानदार कलेक्शन है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये आंकी गई है. पंत के गैराज में मर्सिडीज बेंज जीएससी, फोर्ड मसटैंग, ऑडी ए8, मर्सिडीज बेंज जीएलई कारें मौजूद हैं. बता दें कि, दिसंबर 2022 में जिस गाड़ी से पंत का एक्सीडेंट हुआ था वो भी मर्सिडीज की ही गाड़ी थी.

कार कीमत
Ford Mustang 2 करोड़ रुपये
Audi A8 1.34 करोड़ रुपये
Mercedes Benz GLC 75 लाख रुपये
Mercedes Benz GLE 96 लाख रुपये

ऋषभ पंत का निवेश (Rishabh Pant Investment)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अक्टूबर 2021 में क्रिकेट नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) प्लेटफॉर्म रारियो के साथ एक डील की. ​​यह कंपनी एक डिजिटल कलेक्टिबल्स प्लेटफॉर्म है जो क्रिकेट NFT पर ध्यान केंद्रित करती है. यह प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को क्रिकेटरों और उनकी अंतरराष्ट्रीय लीगों द्वारा NFT का व्यापार और खरीद करने की अनुमति देता है.

ऋषभ पंत चैरिटी (Rishabh Pant Charity)

देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान, ऋषभ पंत ने जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, बिस्तर और COVID से संबंधित राहत किट मुहैया कराने के लिए हेमकुंट फाउंडेशन को पैसे दान किए थे. इसके अलावा, फरवरी 2021 में पंत ने चेन्नई में भारत बनाम इंग्लैंड के पहले टेस्ट की अपनी मैच फीस भी बचाव प्रयासों के लिए दान कर दी थी, जब उनके जन्मस्थान उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से नुकसान हुआ था.

rishabh pant