ऋषभ पंत के कोरोना संक्रमित आने पर माइकल वॉन ने जताई चिंता, इन नियमों में बदलाव की लगाई गुहार

author-image
Sonam Gupta
New Update
ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले-रोहित, अश्विन से लेता हूं सलाह

गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा, क्योंकि टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेशन में रखा गया है। अब इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्वारेंटीन नियमों में बदलाव को लेकर टिप्पणी की है। उनका कहना है कि जब तक क्वारेंटीन नियम नहीं बदले जाएंगे, तब तक कोरोना संक्रमित मामले मिलते रहेंगे।

Rishabh Pant जैसे मामले मिलते रहेंगे

क्रिकेट जगत में कुछ घटे और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन उसपर टिप्पणी ना करें, ऐसा नहीं होता है। अब जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant कोरोना पॉजिटिव आए हैं, तो वॉन का कहना है कि यदि क्वारेंटीन नियमों में बदलाव नहीं किए जाएंगे, तो ऐसे मामले मिलते रहेंगे। साथ ही उन्होंने आगामी टेस्ट सीरीज, द हंड्रेड व एशेज को लेकर चिंता जाहिर की है।

वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे 100 (द हंड्रेड) और भारत की टेस्ट सीरीज की चिंता है जब तक कि क्वारेंटीन नियम बदले नहीं जाते। हमें मामले (कोविड-19 पॉजिटिव) मिलते रहेंगे जैसा कि ऋषभ पंत का मामला आया। अगर बायो-बबल / क्वारेंटीन के नियमों में बदलाव नहीं होता है तो मुझे यह भी डर है कि एशेज में भी खिलाड़ियों के हटने से इसका बड़ा असर पड़ सकता है।"

छुट्टियों में मास्क नहीं पहन रहे थे खिलाड़ी

rishabh pant

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को 20 दिनों की छुट्टी दी थी। छुट्टियों में खिलाड़ियों ने ब्रिटेन में खूब इंज्वॉय किया। मगर ये मजा अब टीम के लिए सजा बनकर सामने आया है। असल में Rishabh Pant भी छुट्टियों के दौरान यूरो कप मैच देखने गए थे। जहां, दर्शकों से भरे स्टेडियम में पंत ने मास्क नहीं लगाया था। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी भी सैर-सपाटा करते हुए मास्क लगाए नजर नहीं आए थे।

थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद जरानी को भी कोरोना हो गया है। इसके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेशन में रखा गया है। रिपोर्ट की मानें, तो साहा और भरत अरुण को कोरोना नहीं हुआ है। बताते चलें, 4 अगस्त से शुरु होने वाली सीरीज से पहले भारतीय टीम 20 जुलाई से वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

टीम इंडिया माइकल वॉन ऋषभ पंत इंग्लैंड बनाम भारत