Rohit Sharma के T20 से संन्यास लेते ही शुरू हुए ऋषभ पंत के बुरे दिन, यह विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Rohit Sharma के T20 से संन्यास लेते ही शुरू हुए ऋषभ पंत के बुरे दिन, यह विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब से वह इस प्रारूप में नजर नहीं आएंगे। उनके संन्यास ने भारतीय टीम प्रबंधन और फैंस को तगड़ा झटका दिया है। वहीं, अब टीम में उनकी रिप्लेसमेंट को लेकर हलचल मच गई है।

भारतीय चयनकर्ता उनके उत्तराधिकारी की खोज में हैं। इस बीच टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का करियर संकट में पड़ गया है। कहा आज रहा है कि रोहित शर्मा के प्रतिस्थापन के आज जाने के बाद उनका टीम से पत्ता कट सकता है।

Rohit Sharma के संन्यास ने बढ़ाई Rishabh Pant की परेशानी 

  • 29 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का अंत कर दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की।
  • रोहित शर्मा का टी20 से रिटायर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि इस प्रारूप में उन्होंने भारत के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है। वह टी20 क्रिकेट में 4100 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
  • लिहाजा, टीम इंडिया के लिए ऐसा कोई खिलाड़ी ढूंढ पाना मुश्किल है जो रोहित शर्मा की कमी को पूरा कर सके। हालांकि, 29 वर्षीय खिलाड़ी को उनकी जगह लेने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

इस खिलाड़ी की वजह से Rishabh Pant को होना पड़ सकता है टीम से बाहर

  • हालांकि, इस खिलाड़ी की एंट्री अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। दरअसल, उम्मीद की जा रही है कि संजू सैमसन को भारतीय टीम मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमा सकती है।
  • लेकिन अगर उनको टीम में शामिल किया जाता है तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 टीम से बाहर होना पड़ सकता है। क्योंकि संजू सैमसन और ऋषभ पंत के अलावा ईशान किशन भी भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।
  •  ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टी20 टीम में सिर्फ दो ही विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका देना चाहेंगे, जिसके लिए ईशान किशन और संजू सैमसन उनकी पहली पसंद हो सकते हैं। इसकी वजह से ऋषभ पंत को नजरअंदाज किया जा सकता है।

Rishabh Pant के लिए जगह बनाना होगा मुश्किल

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। लेकिन ईशान किशन की वापसी के बाद उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
  • यदि संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए आते हैं, तो तीसरे नंबर पर शुभमन गिल, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर ईशान किशन और छठे नंबर पर रिंकू सिंह को भेजा जा सकता है।
  • ऐसे में ऋषभ पंत के लिए टी20 टीम में जगह तय करना काफी कठिन है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां