New Update
भारतीय टीम इस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है। अमेरिका के बाद भारत का कारवां वेस्टइंडीज पहुंच गया है। 20 जून को टीम सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी। यह विश्व कप कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद ही खास है।
खबर है कि कहा जा रहा है कि इसके बाद वह कप्तानी के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। तीनों फॉर्मेट के लिए नए कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं। इसलिए उनकी (Rohit Sharma) जगह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान युवा खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जा सकती है।
Rohit Sharma नहीं होंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के कप्तान!
- दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की संभावना है। राहुल द्रविड़ ने इस रोल के साथ अपना अनुबंध आगे बढ़ाने से मना कर दिया है।
- ऐसे में गौतम गंभीर ने इसके लिए आवेदन किया और उन्हें हेड कोच बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मंगलवार को उनका बीसीसीआई के साथ इंटरव्यू भी हुआ है।
- हालांकि, यह पोस्ट हासिल करने से पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी है, जिसे बोर्ड ने हामी भर दी है।
यह खिलाड़ी संभाल सकता है टीम की कमान
- गौतम गंभीर ने कहा कि वह टेस्ट की पूरी अलग तरह की टीम चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है।
- इसलिए अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया जाएगा और आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों का नेतृत्व कौन करेगा?
- ऐसे में आपको बता दें कि ऋषभ पंत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की है काबिलियत
- ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है। लेकिन युवा खिलाड़ी होने की वजह से उनके पास लेकिन टीम को नई दिशा दिखाने का नजरिया होगा।
- इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ऋषभ पंत का हमेशा दबदबा रहा है। बतौर बल्लेबाज उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब कुटाई की है।
- उनके पास दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है। साथ ही वह बड़े मैचों में जिम्मेदारी लेने से नहीं डरते। लिहाजा, बीसीसीआई और नए कोच ऋषभ पंत पर एक बड़ा दांव खेलना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां