IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले केएल राहुल पर गिरी गाज, अचानक इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले KL Rahul पर गिरी गाज, अचानक इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

KL Rahul : टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जबकि 2 अगस्त से 7 अगस्त तक 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जानी है. वनडे सीरीज़ की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर है. वहीं केएल राहुल को भी वनडे सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उन्हें भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले वनडे सीरीज़ में मौका मिलने की संभावना कम है.

KL Rahul का कट सकता है पत्ता

  • केएल राहुल (KL Rahul )को भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज़ के लिए बतौर विकेचकीपर बल्लेबाज़ चुना गया है. लेकिन रोहित शर्मा उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर सकते हैं.
  • दरअसल टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी मौका दिया गया है. ऐसे में रोहित, राहुल की जगह पर पंत को मौका देना चाहेंगे. पंत ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं.
  • ऐसे में उनका पलड़ा राहुल की तुलना में अधिक भारी है. इस लिहाज़ से राहुल का प्लेइंग इलेवन से पत्ता साफ होता हुआ नज़र आ रहा है.

टी-20 विश्व कप से हुए नज़रअंदाज़

  • केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2024 में भाग लेते हुए एलएसजी की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने खेले गए मुकाबले में कई अहम पारियां खेली थी.
  • लेकिन वो चयकर्ताओं को अपने स्ट्राइक रेट के साथ खासा प्रभावित नहीं कर सके. राहुल ने खेले गए 14 मैच में 37.14 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 520 रनों को अपने नाम किया था.
  • जबकि पंत ने 155.40 के स्ट्राइक रेट के साथ 13 मैच में 446 रन बनाए थे. यही वजह रही कि राहुल को टी-20 विश्व कप 2024 से नज़रअंदाज़ कर पंत को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया. वहीं आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भी रोहित शर्मा, पंत को राहुल की जगह पर अधिक मौका दे सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली 

team india kl rahul IND vs SL SL vs IND