Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने हैं। इस मैच में टीम इंडिया का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। भारत ने इस मैच में 514 रनों की बढ़त ले ली है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में एक खिलाड़ी का बेहद तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है। इस खिलाड़ी की तूफानी पारी देखकर यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में ऋषभ पंत का शानदार शतक देखने को मिला। उन्होंने अपने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन दिखाया। पंत ने 128 गेंदों पर 109 रनों की यह तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में पंत का प्रदर्शन अलग ही तरह का है। बेशक, वह टी20 और वनडे में शानदार न हों। लेकिन टेस्ट में उनका कोई सानी नहीं है। यही वजह है कि उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अगला टेस्ट कप्तान माना जा रहा है।
ऋषभ पंत के कप्तान बनने की संभावना
आपको बता दें कि शुभमन गिल को सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत का भावी कप्तान माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई ने हाल ही में गिल को सीमित ओवरों में उपकप्तान बनाया था, जिसके बाद यह साफ हो गया था कि वह भारत के कप्तान बन सकते हैं।
लेकिन गिल को टेस्ट फॉर्मेट में उपकप्तान नहीं बनाया गया है, जिससे आने वाले समय में ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने की संभावना बढ़ गई है। अगर टीम रोहित (Rohit Sharma) के बाद ऋषभ को कप्तानी सौंपती है, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
पंत में कप्तानी के सभी गुण मौजूद
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने टी20 में तो भारत की कप्तानी की है, लेकिन टेस्ट में नहीं। टी20 में उनका जीत प्रतिशत 50-50 है। पंत आईपीएल में कप्तानी करते हैं, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन अब तक वह अपनी टीम को आईपीएल का खिताब नहीं जिता पाए हैं। हालांकि इसके बावजूद उनकी कप्तानी में वो सारे गुण नजर आते हैं, जो एक स्मार्ट कप्तान में होते हैं। वो DRS का सही इस्तेमाल करते हैं और अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करते हैं। साथ ही उनकी बॉन्डिंग भी बेहतरीन है।
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
ये भी पढ़ें :हो गया फैसला, इस दिन टेस्ट की कप्तानी छोड़ने वाले हैं रोहित शर्मा, 26 साल के खिलाड़ी के हाथों में देंगे कमान