Rohit Sharma हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, अब 26 साल का ये खिलाड़ी होगा भारत का कप्तान!

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम की कप्तानी 26 वर्षीय खिलाड़ी के कंधों पर आने की संभावना है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rishabh Pant,  Rohit Sharma  ,   Border Gavaskar Trophy  2024-25

Rohit Sharma: टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में अंक अर्जित करने के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन भारतीय फैंस नवंबर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन इस सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम की कप्तानी 26 वर्षीय खिलाड़ी के कंधों पर आने की संभावना है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी 

 Rishabh Pant,  Rohit Sharma  ,   Border Gavaskar Trophy  2024-25

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित ने बोर्ड और अजीत अगरकर को इस बारे में बता दिया है। रोहित ने पहले दो मैचों में अपनी उपलब्धता के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने बोर्ड को यह भी बताया है कि अगर उनका निजी काम पहले हो जाता है तो वह सभी पांच मैचों में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन अगर यह काम नहीं होता है तो वह पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

ऋषभ पंत के कंधों पर आ सकती है जिम्मेदारी

 Rishabh Pant,  Rohit Sharma  ,   Border Gavaskar Trophy  2024-25

हालांकि, रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं किया गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का निजी कारण क्या है, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, इसलिए वह भारत के आगामी मैचों को मिस कर सकते हैं।

अब अगर हिटमैन टीम इंडिया से चूकते हैं तो भारत की कप्तानी कौन करेगा। पूरी संभावना है कि ऋषभ पंत इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत की कमान संभाल सकते हैं।

कप्तानी की रेस में गिल का नाम भी शामिल

मालूम हो कि ऋषभ पंत ने अब तक टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने टी20 में जरूर भारत की कप्तानी की है। लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी नहीं की है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की कप्तानी कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंत के साथ-साथ शुभमन गिल का नाम भी कप्तानी की रेस में हो सकता है। क्योंकि गिल को भविष्य का टी20 और वनडे कप्तान माना जा रहा है। लेकिन गिल का टेस्ट प्रदर्शन पंत जैसा नहीं है।  यही वजह है कि पंत कप्तान बन सकते हैं। 

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma ने दिखाई दरियाली, कार एक्सिडेंट के बाद सरफराज खान के भाई से मिलने पहुंचे उनके घर

Rohit Sharma rishabh pant Border Gavaskar Trophy 2024-25